लूटे 18 लाख रूपये दाल व्यापारी की आंखों में मिर्ची झोंक कर शिवपुरी की ओर भागे
ग्वालियर. शिवपुरी के कोलारस में बुलट मोटरसाईकिल पर सवार बदमाश एक दाल व्यापारी की आंखों में मिर्ची झोंककर 18 लाख रूपये से भरा बेग छींनकर भाग गये। घटनास्थल पर शिवपुरी के कोलारस थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर मंगलवार की दोपहर 1 बजे घटना घटित हुई। घटना के बाद घायल व्यापारी को अस्पताल ले जाया गया। आंख मिर्ची लगने से व्यापारी असहाय दर्द हो रहा था। बदमाश शिवपुरी की तरफ भागे हैं। थाने के पास सनसनीखेज लूट से पुलिस के होश उड़ गये। एसपी शिवपुरी राजेश चन्देल स्वयं घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली।
क्या है पूरा मामला
केलारस निवासी दाल व्यापारी गिर्राज सिंघल की श्रीराम दाल मिल के नाम फर्म है। मंगलवार की दोपहर 1 बजे 22 वर्षीय बेटा रामा सिंघल कोलारस की एसबीआई बैंक में आये हुए थे। लगभग 18 लाख रूपये नगद निकाले और बैग मंे रखकर अपने स्कूटर से वापिस दाल मिल की ओर जा रहे थे। तभी रामा सिंघल कोलारस थाने के पास स्थित गायत्री कॉलोनी के सामने पहुंचे ही थे कि पीछे से बुलट गाडी पर बैठकर 3 लुटेरे आये रामा सिंघल की आखों में मिर्ची पाउडर फेंका। लुटेरों ने पहले स्कूटर में लात पटका और फिर आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया। इससे रामा सिंघल नीचे गिर पड़ा और बदमाश नगदी से भरा लेकर रफूचक्कर हो गये। लूट के बाद राहगीरों की सहायता से व्यापारी ने मामले की सूचना पुलिस और अपने पिता को दी। स्वयं एसपी राजेश सिंह चन्देल घटनास्थल पर पहुंचे। आंख में मिर्च पाउडर जाने से व्यापारी घायल है पर थाने के पास इस तरह से लॅट से पुलिस के लिये लुटेरों की तलाश करना बड़ी चुनौती साबित होगी।
शिवपुरी की तरफ भागे लुटेरे
लूट करने के बाद एक बदमाश जो बुलट चला रहा था वह सिर पर पगड़ी बांधे हुए था और पुलिस को आशंका है कि लोग बैंक और व्यापारी के फर्म और ऑफिस के आसपास रैकी की होगी। पुलिस को पता लगा है कि बदमाश शिवपुरी की तरफ भागे है। सीसीटीवी कैमरे के साथ हर पहलू पर तलाश की जा रही है।