एसडीएम-सीएसपी अलग क्षेत्रों में चौराहों पर निकली और मास्क न लगाने वालों चालान कर 71 हजार रूपये
ग्वालियर. कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने रविवार को सड़कों पर अपनी मौजूदगी का अहसास करा दिया। सभी एसडीएम और सीएसपी की टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में चौराहों-तिराहों पर कोरोना नियंत्रण स्क्वाड के साथ निकलीं, सभी एसडीएम और सीएसपी की कार्रवाई का आंकड़ा रविवार को 400 चालान का रहा। वहीं स्क्वाड के वाहनों ने घूम-घूकर 142 चालान कर दिए। 500 रुपये के चालान रविवार को कम ही किए, 50 से लेकर 150 रुपये तक के चालान ज्यादा काटे गए। कुल वसूली 50 हजार से ज्यादा हुई। अचानक पुलिस-प्रशासन को सड़कों पर देख वाहन चालक सकते में आ गए और जब मास्क न लगा होने का अफसरों ने कारण पूछा तो घर पर भूलने से लेकर कई तरह के बहाने सुनाते रहे।
बता दें कि कोरोना का संक्रमण प्रदेश के पांच जिलों में बढ़ रहा है जिसमें ग्वालियर भी शामिल है। सीएम शिवराज सिंह ने कोरोना नियंत्रण को लेकर निर्देश दिए गए है इसके बाद से ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने मास्क न लगाने पर प्रति व्यक्ति 500 रुपये जुर्माना किए जाने के निर्देश जारी किए और सभी कोरोना स्क्वाड को फिर से एक्टिव कर एसडीएम और सीएसपी की ज्वाइंट टीमों को जिम्मा दिया गया। इन्हें एडीएम किशोर कान्याल व एएसपी पंकज पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।