मुख्य निर्वाचन अधिकारी सलीना सिंह पदमुक्त

भोपाल। मप्र की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह को भारत निर्वाचन आयोग ने पदमुक्त कर दिया है। इसके साथ ही आयोग ने राज्य सरकार से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पद के लिए तीन नामों का पैनल मांगा है।
हालांकि चुनावी साल में मतदाता सूची में धांधली के आरोपों और कुछ भ्रष्टाचार की शिकायतों को इसके पीछे वजह माना जा रहा है। मप्र के आगामी विधानसभा चुनाव नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में होंगे। निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार से तीन वरिष्ठ आईएएस अफसरों के नाम का पैनल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के चयन के लिए मांगा है। आगामी विधानसभा चुनाव नए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की देखरेख में होंगे।
सलीना सिंह को पदमुक्त किए जाने की वजह उनके कार्यकाल के तीन साल पूरे होना बताया जा रहा है। चुनावी साल में मप्र में मतदाता सूची में बड़े पैमाने में गड़बड़ी के कारण और उपचुनाव में सख्ती के कारण सलीना सिंह चर्चाओं में रहीं। इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे और हाल ही में बिलों में धांधली के मामले में लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करायी गयी है।