नगर निगम ने भारी पुलिस बल के साथ जिंसी नाले पर बने 11 तलघरों की तुड़ाई की कार्रवाई की

ग्वालियर. उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में नगर निगम के अमले ने आज शुक्रवार को जिंसी नाला क्षेत्र में बने तलघरों को पार्किंग के लिए खुलवा दिया। जिन लोगों ने रैंप या अन्य निर्माण करके तलघरों को बंद कर रखा था उन निर्माणों को जेसीबी से ढहाकर पार्किंग के लिए ओपन करा दिया गया है। मदाखलत अमले के साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था।

जिंसी नाला न. 1, 2, 3 में तलघरों पर तुड़ाई की कार्रवाई की

तलघरों में पार्किंग के स्थान पर व्यवसायिक उपयोग पर हाईकोर्ट ने नगर निगम को फटकार लगाई थी साथ ही तलघरों में पार्किंग व्यवस्था लागू कराने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के चलते नगर निगम शुक्रवार से जिंसी नाला न. 1, 2, 3 में तलघरों पर तुड़ाई की कार्रवाई की है इसके पूर्व निगम का मदाखलत अमला सुबह 11 बजे महाराज बाड़े पर जाम हो गया था। पुलिस बल मिलने के बाद अमला जिंसी नाला इलाके में तुड़ाई के लिए रवाना हुआ। किसी पगकार के हंगामे से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद थी हालांकि पूरी तुड़ाई की कार्रवाई शांतिपूर्व तरीके से निपट गई।

इन टीमों ने यहां की तुड़ाई

भवन अधिकारी राजू गोयल व सहयोगी देवेंद्र डंगरोलिया, भवन निरीक्षक यशवंत मैकले, राजेश परिहार, मनीष यादव द्वारा सीमा अरोरा पत्नी राजकुमार जिंसी नाला न. 1, कविता कालानी पत्नी नितिन जिंसी नाला 1, अचल बिल्डर्स, अतुल जिंसी नाला न. 1 का अवैध निर्माण ढहाया।

भवन अधिकारी पवन शर्मा सहयोगी अंकित गुप्ता, भवन निरीक्षक अशोक गुप्ता, रामसेवक शाक्य, रीजीव सोनी के साथ ज्योति सुनेजा पत्नी अनिल सुनेजा जिंसी नाला न. 1, रोशनलाल सुनेजा पुत्र शिवदत्त राम जिंसी नाला न. 1 के अवैध निर्माण को तोड़कर तलघर में पार्किंग की व्यवस्था कराई।