जिला न्यायलय के आदेशानुसार विद्यालय मे निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता

ग्वालियर. बाल दिवस 2020 के अवसर पर मप्र राज्य प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार कल्पना शिक्षा एवं सामाजिक उत्थान समिति, अर्चना अभ्युदय एजुकेशन एवं वेल्फेयर सोसाइटी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायलय, ग्वालियर एवं ग्रीनवूड स्कूल, ग्वालियर सयुंक्त तत्वावधान में निबंध, लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को ऑनलाइन रुप से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे ऋतुराज सिंह चौहान थे।

प्रतियोगिता का विषय भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वण् जवाहरलाल नेहरु या पूर्व राष्ट्रपति स्वण् अब्दुल कलाम के जीवन एवं कार्यो से संबंधित विषय वस्तु पर निबंध लेखन या चित्रकला प्रदर्शन था जिसमे प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया।

प्रतियोगिता का आरंभ गणेश वंदन से हुआ एवं प्रतियोगिता के मध्य प्रत्येक प्रतिभागी ने अपना व अपनी प्रस्तुति तथा विषय का परिचय भी दिया । प्रतियोगिता मे कई छात्र एवं छात्राओ ने भाग लिया तथा उनमे से हिन्दी भाषा निबंध लेखन प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमश साक्षी बरुआ, वर्षा गौड़ एवं वंश प्रताप सिंह कुशवाह ने प्राप्त किया । वही चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता खुशी तोमर, अंकित करोरिया, मौलिशा परमार एवं रुचि कौशल रहे। अँग्रेजी निबंध लेखन मे क्रमश: मौलिशा परमार, खुशी भदौरिया, रिया तोमर विजयी रहे । विजेताओ के अलावा भी कुछ प्रतिभागियों ने अत्यंत सराहनीयता वाला कार्य किया जो ईशिता परमार, रोशनी सिंह, परी सिंह, सुमित तोमर, रुचि सिंह थे ।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश एवं ड़ाइरेक्टर श्रीमती किरण भदौरिया (ग्रीनवूड स्कूल) एवं ड़ाइरेक्टर सुश्री किरण भदौरिया (न्यू वेंडी स्कूल) के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता मे शिक्षिका सुनयना तोमर, अपेक्षा राजपूत एवं निधि परिहार ने बच्चो को अन्य कई बाते समझाई एवं प्रतियोगिता मे महत्वपूर्ण योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया । सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया एवं विजेताओ को पुरुस्कार हेतु संस्था द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रतिभागियो के अलावा संस्था की सचिव अर्चना शर्मा, कल्पना शर्मा, सुनयना तोमर, मनोज उपाध्याय, अपेक्षा राजपूत, निधि परिहार एवं अन्य लोग आदि उपस्थित रहे ।