10 नगरीय निकायों के चुनाव की अधिसूचना जारी, ऐसा रहेगा पूरा कार्यक्रम
भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 10 नगरीय निकायों में निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। नगरपालिका परिषद अनूपपुर और नगर परिषद नरवर जिला शिवपुरी, चुरहट जिला सीधी, भैंसदेही जिला बैतूल और साँची जिला रायसेन में आम निर्वाचन होगा।
वहीं नगर परिषद करनावद जिला देवास और खिलचीपुर जिला राजगढ़ में उप निर्वाचन होगा। नगर परिषद करही पांडल्याखुर्द जिला खरगोन, सिरमोर जिला रीवा और लांजी जिला बालाघाट में अध्यक्ष को पद से वापस बुलाये जाने के लिए निर्वाचन होगा। इसके साथ ही नगरपालिक निगम भोपाल सहित 19 नगरीय निकायों में एक-एक पार्षद के लिए उप निर्वाचन भी होगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त आर परशुराम ने बताया कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य 11 जुलाई से शुरू होगा। नामांकन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 18 जुलाई 2018 है, नामांकन पत्रों की समीक्षा 19 जुलाई को होगी। वहीं उम्मीदवारी से नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख 21 जुलाई है। चुनाव चिन्ह का आवंटन 21 जुलाई को होगा। मतदान 3 अगस्त को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और मतगणना 7 अगस्त को सुबह 9 बजे से होगी।
उपनिर्वाचन का कार्यक्रम भी घोषित
इसके अलावा अध्यक्ष पद से वापस बुलाये जाने के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकशन और प्रतीकों का आवंटन 11 जुलाई को होगा। मतदान 3 अगस्त और मतगणना 7 अगस्त को होगी। निर्वाचन संबंधित क्षेत्रों में आज से ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गयी है। इसके साथ ही सिंगरौली जिले की 9 और बैतूल जिले की एक ग्राम पंचायत का आम निर्वाचन तथा एक जिला पंचायत सदस्य, 13 जनपद सदस्य, 108 सरपंच एवं 3889 पंच पद के लिये उप निर्वाचन का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है।