पार्षद पति को विधायक से पंगा लेना पड़ा महंगा

भोपाल। राजधानी भोपाल के कोलार में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ जिस पार्षद के पति का विवाद हुआ था उसे पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। कोलार के सनखेड़ी में एक भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा और पार्षद पति श्याम मीणा के बीच विवाद हुआ था।
जिस वक्त विधायक और पार्षद पति के बीच विवाद हुआ उस वक्त भोपाल सांसद आलोक संजर भी मौके पर मौजूद थे। इस दौरान बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा पार्षद निधि से होने वाले कार्य का भूमिपूजन करने आये थे। लेकिन, पार्षद पति को ये बात अखर गई। श्याम सिंह मीणा का आरोप था कि विधायक रामेश्वर शर्मा पार्षद के काम का श्रेय लेना चाहते हैं।
इस कार्यक्रम में पार्षद मनफूल मीणा और उनके पति श्याम सिंह मीणा ने विधायक का रास्ता रोकने की कोशिश की। सांसद आलोक संजर के समझाने के बावजूद भी श्याम मीणा और उनके समर्थक नहीं माने और भाजपा जिंदाबाद-विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।