इंटरनेट पर नौकरी ढूंढ रही थी युवती, पंजीयन के नाम पर ठगे 17 हजार रुपए

इंटरनेट पर एक युवती नौकरी ढूंढ रही थी। युवती ने एक बेवसाइट पर दिए नंबर पर कॉल किया। युवती का ऑनलाइन साक्षात्कार भी लिया गया। इसके बाद पंजीयन के नाम पर 17 हजार रुपए खाते में जमा करा लिए। फिर न तो युवती को नौकरी मिली और न ही उस नंबर पर संपर्क हो सका। युवती ने सायबर सेल में शिकायत की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रीति पुत्री जितेंद्र बघेल बुधवार को इंटरनेट पर नौकरी ढूंढ रही थी। उसने एक बेवसाइट पर पोस्ट देखी, जिसमें मल्टीब्रांड स्टोर नाम के शोरूम में नौकरी की जानकारी दी गई थी। उसमें दिए नंबर पर युवती ने संपर्क किया।

एक युवती ने ही कॉल उठाया, जिसने अपना नाम पल्लवी बताया। उसने प्रीति से बायोडाटा मंगवाया। उसका साक्षात्कार भी लिया गया। प्रीति को 17 हजार रुपए जमा करने के लिए कहा गया। उसने खाते में रुपए जमा कराए।

इसके बाद जिस नंबर पर संपर्क किया था, वह बंद मिला। वह सायबर सेल पहुंची और शिकायत की। जिस नंबर पर बात की थी, वह हिसार का निकला है।

घटनाओं के बाद भी लोग नहीं हो रहे जागरूक

शहर में आए दिन हो रहे सायबर क्राइम को लेकर पुलिस अफसरों का कहना है कि अधिकतर लोग ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में ठगी का शिकार हो जाते हैं। लोगों को ऐसी घटनाओं से सबक सीखना चाहिए।