विस्फोट से मकान गिरा, मलबे में दबने से पति-पत्नी और डेढ़ साल के बेटे की मौत
शहर से 5 किलोमीटर दूर जीगनी गांव में बुधवार की सुबह 6 बजे धमाके के बाद एक मकान धराशायी हाे गया। मकान के मलबे में दबने से मां-पिता और डेढ़ साल के बेटे की माैत हाे गई जबकि दो बच्चे घायल हो गए। एक बच्चे को ग्वालियर रैफर किया गया है जिसकी हालत गंभीर बताई गई है। दूसरा बच्चा जिला अस्पताल में भर्ती है। परिजन के मुताबिक मकान में हुए धमाके के दौरान ढाई साल का बेटा शहंशाह टोस्ट लेने गया था। इसलिए वह बच गया।
घटना का कारण सिलेंडर फटना बताया जा रहा है। माता बसैया पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जींगनी गांव में बुधवार को सुबह छह बजे बंटी (33) पुत्र सलीम खान के मकान में तेज धमाका हुआ और पूरा मकान जमींदोज हो गया। घटना के वक्त बंटी के मकान के आगे मस्जिद से लोग नमाज पढ़कर लौट रहे थे। इन लोगों ने धमाके की आवाज सुनी तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे। मकान के मलबे में दबे परिवार को जैसे-तैसे निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने बंटी खान, पत्नी रूबी खान (28) और डेढ़ साल के बेटे अमन को मृत घोषित कर दिया।
पांच साल के बेटे अली को गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर कर दिया गया। सात साल के बेटे हुसैन का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। ग्रामीणों के अनुसार बंटी का एक और बेटा ढाई साल का शहंशाह हादसे से बच गया क्योंकि वह हादसे के वक्त टोस्ट लेने पास की एक दुकान पर गया था। बंटी के परिजन व ग्रामीणों के अनुसार संभवत: सोकर उठने के बाद रूबी चाय बनाने गई और गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया।
ढाई घंटे बाद पहुंचे अधिकारी : विस्फोट के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल माता बसैया पुलिस व एसडीएम को दी। काफी देर तक जब कोई अधिकारी नहीं आया तो ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद मलबे में दबे बंटी, रूबी व उनके बच्चों को बाहर निकाला। एसडीएम बाकना एवं पुलिस अधिकारी सुबह 8.30 बजे के बाद गांव में पहुंचे।
मूंगफली बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था : बंटी के बड़े भाई उस्मान खान ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है और घटना के वक्त पोरसा में था। सुबह सवा छह बजे उसे जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो वह गांव पहुंचा। उस्मान के मुताबिक वे चार भाई हैं जिसमें बंटी तीसरे नंबर का था। उसके अन्य भाई वकील खान, भूरा खान, सेठी खान गजक बनाकर परिवार का गुजारा कर रहे हैं जबकि मृतक बंटी मूंगफली बेचकर पत्नी व बच्चों का भरण-पोषण कर रहा था।
बारूद से विस्फोट होने की भी आशंका : ग्रामीणों ने बताया कि बंटी खान व उसका परिवार पहले पटाखे बनाने का काम करता था, लेकिन कुछ साल पहले बारूद से विस्फोट होने के बाद उसके परिवार के कुछ लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से उसने पटाखे बनाने का काम बंद कर दिया था। प्रशासन की तरफ से इस मामले में अभी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
जींगनी गांव में सिलेंडर में विस्फोट होने से एक मकान गिर गया है जिससे पति-पत्नी व उनके एक बच्चे की मौत हो गई। घटना स्थल पर किसी भी विस्फोटक पदार्थ की बदबू नहीं आ रही थी, न ही कोई ऐसा सबूत मिला कि विस्फोटक पदार्थ में आग लगने से यह हादसा हुआ है। जेसीबी से मलबा हटाने के बाद ही वस्तुस्थिति सामने आ सकेगी।
आरएस बाकना, एसडीएम