लगातार दूसरे दिन 50 से अधिक नए पॉजिटिव मिले, 29 अक्टूबर को 75 संक्रमित मरीज मिले थे
कोरोना संक्रमण ने धीरे-धीरे फिर से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। 29 अक्टूबर को 75 संक्रमित मरीज मिलने के बाद मरीजों की संख्या फिर से कम हो गई थी। बीते रोज से कोरोना संक्रमण के मरीज फिर से बढ़ना शुरू हो गए हैं।
29 अक्टूबर को 1702 सैंपल में 75 पॉजिटिव मरीज मिले थे। इसके बाद 1 नवंबर को 800 सैंपल की जांच हुई जिसमें से 33 पॉजिटिव, 2 नवंबर को 904 सैंपलों में से 30 पॉजिटिव तथा बीते रोज 812 सैंपल में ही 53 पॉजिटिव निकल आए थे।
बुधवार को 888 सैंपलों की जांच हुई है जिसमें से 65 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इस तरह देखा जाए तो सैंपलों की संख्या 9 सौ से कम रहने के बाद भी संक्रमित मरीजों की संख्या आधा सैंकड़ा से अधिक निकल रही है। इसे देखकर अब लग रहा है कि नवंबर माह में अब कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ने लगेंगे।
एनेस्थीसिया की डॉक्टर और मेल नर्स निकला संक्रमित
जिले में बुधवार को 65 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इनमें से आदित्यपुरम में रहने वाली जेएएच की डॉक्टर को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। डॉक्टर ने बताया कि उसके साथ जेएएच के आर्थोपेडिक विभाग की जूनियर डॉक्टर रहती है। यह जूनियर डॉक्टर दो दिन पहले पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उन्होंने अपनी जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जेएएच की कैजुअल्टी में पदस्थ 42 वर्षीय मेल नर्स की संक्रमित हो गया है। मेल नर्स ने बुधवार को भी कैजुअल्टी में अपनी ड्यूटी की है। इससे पूर्व भी यहां के कई डॉक्टर और अन्य स्टाफ भी संक्रमित हो चुका है।
सिटी सेंटर निवासी 52 वर्षीय एमपीईवी के इंजीनियर को कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। वे वर्तमान में मेहगांव पदस्थ हैं। इंजीनियर ने बताया कि उन्हें बुखार आने के साथ खाने में स्वाद नहीं आ रहा था।