घायल के भाई ने इलाज में देरी के कराण ट्रामा सेंटर के दरवाजे बंद कर डॉक्टर को पीटा
ग्वालियर. सड़क हादसे में घायल को लेकर परिजन ट्रामा सेंटर पहुंचे, सिर में गंभीर चोट थी वहां मौजूद डॉक्टर इलाज कर रहे थी इसी दौरान घायल के भाई ने इलाज में देरी और बेड नहीं देने पर डॉक्टर से तेज आवाज में बात की और शोर मचाने पर डॉक्टर ने मना किया तो घायल के साथ आए लोगों ने गाली-गालौज करते हुए ट्रामा सेंटर के दरवाजे बंद कर मारपीट कर दी। घटना रात 2 बजे ट्रामा सेंटर की है। घटना के बाद हमलावर भाग गए और हंगामे की सूचना मिलते ही रात को ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना डॉक्टर की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
क्या है पूरा मामला
शिंदे की छावनी निवासी प्रदीप कुमार प्रजापति मंगलवार की रात सड़क हादसे में घायल हो गया था और उसके सिर में गंभीर चोट थी। घायल को लेकर उसका भाई सोनू प्रजापति, रवि मांझी व दो अन्य युवक ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे थे। जब वह घायल को लेकर ट्रामा पहुंचे तो वहां 29 वर्षीय डॉ. सुनील कुमार की ड्यूटी थी। डॉक्टर ने घायल को अटेंड किया और प्राथमिक उपचार शुरू किया। डॉक्टर उस समय वहां अकेला था और अन्य मरीजों को भी साथ-साथ में देखते जा रहे थे लेकिन इसी बीच घायल क भाई का कहना था कि सिर्फ उसके ही भाई का इलाज करे साथ ही वह चिल्लाने लगा था। डॉक्टर ने घायल के साथ आए लोगों को समझाते हुए बाहर निकलने के लिए कहा लेकिन घायल के साथियों ने डॉक्टर से ही गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर डॉ. सुनील पर हमला कर दिया और उन्हें ट्रामा के दरवाजे बंद कर जमकर पीटा और भाग गए। घटना की सूचना अस्पताल से कंपू थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने पूरे मामले को समझने के बाद डॉ. सुनील की शिकायत पर रवि मांझी, सोनू प्रजापति व दो अन्य पर जातिगत गलियां देना, मारपीट व शासकीय कार्य में बांधा डालने का मामला दर्ज किया है।