रोड शो और रैलियों के साथ शोर थमा, अब आपकी बारी; प्रत्याशियों की जीत के लिए दिनभर चला सभाओं का दौर, जनसंपर्क भी किया

मतदान के 48 घंटे पहले रविवार शाम 6 बजे चुनावी शोरगुल थम गया। इससे पहले ग्वालियर और ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों ने रोड शो और रैलियां कर शक्ति प्रदर्शन किया। दोनों जगह कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वोट मांगे तो वहीं भाजपा के लिए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कटोराताल पर सभा कर समर्थन जुटाया। अब मतदाताओं की बारी है कि वे मंगलवार को किसे अपना नेता चुनना चाहते हैं। मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा।

रोड शो में आगे पैदल सुनील, पीछे कार पर निकले कमलनाथ

कोटेश्वर मंदिर में पूजा करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा ने अपैक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह और शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा के साथ रोड शो शुरू किया। हजीरा चौराहे से इंटक मैदान तक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रोड शो में कार से निकले जबकि सुनील शर्मा ने समर्थकों के साथ पैदल चलते हुए लोगों को गले लगाकर, हाथ मिलाकर, पैर छूकर आशीर्वाद व समर्थन मांगा। समर्थकों ने उन्हें फलों से भी कई स्थानों पर तौला। ये रोड शो नौ महला, घासमंडी, बाबा कपूर, किला गेट, हजीरा, चार शहर का नाका, लाइन से होते हुए वापस हजीरा और इंटक मैदान तक रहा।

पहले प्रद्युम्न ने किया रोड शो, बाद में वीडी शर्मा ने ली सभा
हजीरा के कांच मिल से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपना रोड शो शुरू किया और वेदप्रकाश शर्मा व अन्य नेता- समर्थकों के साथ पैदल लोगों के बीच पहुंचे। श्री तोमर ने लोगों के पैर छूकर, गले लगाकर और हाथ मिलाकर समर्थन व आशीर्वाद मांगा। ये रोड शो पाताली हनुमान, हजीरा, किलागेट, बाबा कपूर से काेटेश्वर तक निकाला गया और इस दौरान समर्थकों ने श्री तोमर को कई जगह फलों से तौला व स्वागत किया। रोड शो के बाद श्री तोमर व समर्थक सागरताल के पास स्थित मैरिज गार्डन पहुंचे। वहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सभा ली।

जिन लोगों ने वोट और मां समान पार्टी से गद्दारी की, अब उनकी वापसी नहीं होगी: कमलनाथ
ग्वालियर | जिन लोगों ने जनता के वोट और मां समान कांग्रेस पार्टी के साथ गद्दारी की, निर्वाचित सरकार गिराई, उन लोगों की अब कांग्रेस में कभी वापसी नहीं होगी। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ग्वालियर के इंटक मैदान में हुई आमसभा में कही। उन्होंने कहा कि जो खुद को ग्वालियर चंबल का महाराज कहते हैं, वो जनता को ये तो बताएं कि यह क्षेत्र भोपाल-इंदौर के मुकाबले विकास में इतना क्यों पिछड़ गया? यहां के विकास और बाकी सभी का जिम्मा उन्होंने खुद ले रखा था तो क्यों पिछड़ गया क्षेत्र।

जेसी मिल के मुद्दे पर कमलनाथ ने कहा कि मजदूरों के घर तो सुरक्षित रहेंगे ही, उनकी देनदारियां भी कांग्रेस सत्ता में आने पर दिलाएगी। सभा में छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने कहा- टाइगर अब जिंदा नहीं सिर्फ शर्मिंदा है। विधायक प्रवीण पाठक ने कहा- मां समान पार्टी और कार्यकर्ताओं की पीठ में खंजर घोंपने वाले सिंधिया अब सिंधिया नहीं रहे। बल्कि ज्योतिरादित्य सेंधिया हैं, क्योंकि उन्होंने दुश्मनों के लिए कांग्रेस में सेंध लगाई , गद्दारी की। श्री पाठक ने कहा कि सिंधिया तो कटोराताल पर स्थित अम्मा महाराज की छत्री में घूमने वालों से भी 300 रुपए लेते हैं फिर 35 और 50 करोड़ तो उनके लिए बहुत थे।

कमलनाथ और सतीश ने किया रोड-शो
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ. सतीश सिंह सिकरवार के लिए राेडशाे किया। कमलनाथ और सतीश एक ही गाड़ी में सड़क पर निकले। सतीश का यह राेड शाे दोपहर एक बजे से मुरार स्थित बारादरी मुरार से शुरू हुआ और ढाई किलोमीटर क्षेत्र में घूमकर शाम 4:15 बजे खत्म हुआ। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी और नेताओं का जगह-जगह लोगों ने पुष्पहारों से स्वागत किया।

कमलनाथ उद्योगपति, ग्वालियर की जनता ने उनके नाम पर कभी वोट नहीं दियाः वीडी शर्मा
ग्वालियर | कमलनाथ तो उद्योगपति हैं, पिछले विधानसभा चुनाव में ग्वालियर-चंबल की जनता ने उनके नाम पर कांग्रेस को वोट नहीं दिया था, लेकिन जिस ग्वालियर-चंबल अंचल ने कांग्रेस की सरकार बनाई, वहां के जनप्रतिनिधियों की ही सरकार में अनदेखी की गई। यहां तक कि जिस जयारोग्य चिकित्सालय में ग्वालियर के साथ आसपास के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों के मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, उसका आधुनिकीकरण भी इसलिए नहीं हो सका क्योंकि छिंदवाड़ा के मेडिकल कालेज के लिए 1600 करोड़ रुपए देना थे।

यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने सागरताल रोड स्थित मैरिज गार्डन में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कही। सभा में भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों को जानबूझकर इसलिए रोका गया ताकि हम जैसे जनप्रतिनिधियों की राजनीतिक हत्या की जा सके। जब दूसरे नेताओं के कहने पर जनता के काम में अड़ंगे लगने लगे, तब तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ से बात की, लेकिन नतीजा शून्य रहा।

छह वार्डाें में घूमे मुन्नालाल गोयल
ग्वालियर पूर्व से भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल ने रविवार को वार्डों की विभिन्न गली, मोहल्ले और काॅलोनियों में जनसंपर्क किया। इस दौरान श्री गोयल ने नुक्कड़ सभा और बैठक भी ली, जिसमें उन्होंने कहा कि अपना बूथ सबसे मजबूत का संकल्प हर कार्यकर्ता रखे। भाजपा की जीत से ही क्षेत्र के विकास व प्रगति को गति मिलेगी। जनसंपर्क के दौरान श्री गोयल वार्ड 21, 22, 23, 24, 56 एवं 59 में घूमे। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उनके साथ रहे।