मतदान कर्मी ही मास्क लगाकर नहीं ले रहे प्रशिक्षण, कलेक्टर हुए नाराज
एक तरफ कोरोना महामारी के चलते चुनावी सभाओं में, सांस्कृ़तिक, धार्मिक कार्यक्रमों में शासन, निर्वाचन आयोग लोगों के लिए मास्क, सेनेटाइजर और दो गज दूरी अनिवार्य कर रहा है। यही नहीं मतदान के दिन लोगों को कोरोना महामारी के कारण तमाम तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं दूसरी तरफ निर्वाचन कार्य का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मचारी ही मास्क लगाकर नहीं पहुंच रहे हैं।
मंगलवार को कलेक्टर बी विजय दत्ता ने रावतपुरा कॉलेज में चल रहे द्वितीय प्रशिक्षण का निरीक्षण किया तो वहां अधिकांश कर्मचारी मास्क लगाए ही नहीं दिखे। जिस पर कलेक्टर ने कर्मचारियों पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य संपादित कराने में अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण कड़ी है।
प्रशिक्षण में भाग ले रहे पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी तथा मतदान दल में नियुक्त किए गए अधिकारी, कर्मचारी द्वितीय चरण के प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता के साथ लें। कलेक्टर के निर्देश पर बिना मास्क लगाए बैठे कर्मचारियों को वहीं मास्क उपलब्ध कराए गए। साथ ही अगली बार मास्क न लगाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।