2 नवम्बर को थीम रोड बंद, एमएलबी से होगा मतदान सामग्री का वितरण
ग्वालियर. विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान सामग्री का वितरण एमएलबी कॉलेज परिसर से 2 नवंबर को किया जाएगा जिसके लिए सुबह 5 बजते ही पुलिस के जवान इस रोड़ को बंद कर देंगे। यहां सिर्फ कर्मचारियों को ही जाने दिया जाएगा और वह भी बिना वाहनों के। विधानसभा उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होगा जिसकी तैयारियां प्रशासनिक अधिकारियों ने शुरू कर दी है। मतदान सामग्री वितरण के लिए अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा एमएलबी कॉलेज का निरीक्षण किया जा रहा है साथ ही पार्किंग को लेकर भी अफसरों ने जगह का चयन करना शुरू कर दिया। मतदान सामग्री लेने के लिए सुबह से ही कर्मचारी व अधिकारियों का पहुंचना शुरू हो जाएगा और इन्हें परेशानी न हो इसे देखते हुए निर्णय लिया गया है कि 2 नवंबर को मतदान सामग्री वितरण के दौरान थीम रोड़ को बंद रखा जाएगा।
थीम रोड व एमएलबी कॉलेज में अतिरिक्त बल तैनात रहेगा
थीम रोड़ को बंद करने के लिए पुलिस ने स्थानों का चयन कर लिया है और बेरिकेड्स लगाकर वाहनों को रोका जाएगा। थीम रोड व एमएलबी कॉलेज में अतिरिक्त बल की तैनाती की जाएगी। मांढरे की माता की ओर से आने वाले वाहनों को मेडिकल चौराहे पर रोका जाएगा और इसके बाद शीतला सहाय तिराहे पर भी बेरिकेड्स लगाकर वाहन रोके जाएंगे। रानीपुरा से वाहन नहीं आ सकें इसके लिए कटोराताल के सामने वाले रास्ते पर बेरिकेड्स लगाए जाएंगे। बीएसएनएल चौराहे पर भी बेरिकेड्स लगाकर वाहनों को रोका जाएगा।
समग्री का वितरण सुबह से ही शुरू होगा
एमएलबी कॉलेज से 2 नवंबर को मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा, 1188 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे जिसके लिए सामग्री का वितरण सुबह से ही शुरू हो जाएगा। मतदान सामग्री लेने के लिए आने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के लिए अलग-अलग पार्किंग बनाई जा रही है। ट्रैफिक पुलिस के अफसरों द्वारा परिणाय वाटिका, उत्सव वाटिका में पार्किंग की जाएगी इसके साथ ही जीवायएमसी ग्राउंड में भी पार्किंग की जाएगी।