9 दिनी चुनावी दौरे पर 7 से सिंधिया, रामलला के दर्शन भी करेंगे
ग्वालियर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कांग्रेस चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया 7 जुलाई से मप्र के 9 दिनी दौरे पर रहेंगे। 10 जुलाई को वह ओरछा में भगवान रामलला के दर्शन भी करेंगे।
गुना सांसद सिंधिया के लंबे दौरे के दौरान खूब चुनावी बिसात भी बिछेगी और व्यंगबाण भी दोनों ओर से चलेंगे। सिंधिया 7 जुलाई को नई दिल्ली से शताब्दी से प्रातः 9ः30 बजे ग्वालियर आएंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 10 जुलाई को ओरछा में रामलला मन्दिर में आराधना करेंगे।
कांग्रेस चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष सिंधिया 7 से 15 जुलाई तक ग्वालियर, भिण्ड, शिवपुरी, टीकमगढ़ (ओरछा - रामलाल दर्शन), छतरपुर (खजुराहो), रीवा, शहडोल, जबलपुर, दमोह जिले के 9 दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
इस दौरान सिंधिया ग्वालियर, चम्बल संभाग, सागर, रीवा, जबलपुर संभागों में संभागवार चुनाव अभियान समिति की बैठकों में सम्मिलित होंगे एवं सभी क्षेत्र की आमजनता एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर स्थानीय समस्याओं को भी समझेंगे।