25 दिन में पकड़ी 70 लाख की अवैध शराब, 127 केस दर्ज किए

चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हाेने के बाद आबकारी विभाग ने अवैध शराब बनाने और बेचने वालाें पर शिकंजा कसा है। पिछले 25 दिन में 70 लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी गई है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के आदेश पर की गई इस कार्रवाई में 41 आराेपियाें पर 127 आपराधिक केस दर्ज किए गए।

सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा ने बताया कि जिले के मोहनपुर, जलालपुर, मोहना, नयागांव, रुद्रपुरा, घाटीगांव, विक्की फैक्ट्री के पीछे, दुबा, छीमक, जतारा, नकटापाटा, गोलपुरा इलाके में अवैध शराब बेचने वालों पर लगातार कार्रवाई की गई। इस दाैरान 4071 लीटर अवैध शराब, 10317 लीटर लहान पकड़ा। एक पिकअप वाहन काे जब्त भी किया गया है।