मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, न्यूनतम समर्थन मूल्य में बंपर इजाफा
नई दिल्ली । केंद्रीय बजट में किए गए वादे को निभाते हुए मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में खरीफ की सभी फसलों के न्यूनमत समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बंपर इजाफे के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया है।धान की फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में 200 रुपये प्रति क्विटल का इजाफा किया गया है। फिलहाल धान की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1550 रुपये प्रति क्विंटल है। बजट 2018 पेश करते हुए मोदी सरकार ने किसानों को उनकी फसल की लागत से डेढ़ गुना ज्यादा न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का वादा किया था।सीसीईए का यह निर्णय ऐतिहासिक है क्योंकि यह केंद्रीय बजट 2018-19 में घोषित एमएसपी को उत्पादन लागत के मुकाबले कम से कम 150 प्रतिशत रखने के पूर्व निर्धारित सिद्धांत के वादे को पूरा करता है। कृषि लागत एवं मूल्यि आयोग (सीएसीपी) ने सभी खरीफ फसलों के लिए एमएसपी की सिफारिश की है जो काफी हद तक घोषित सिद्धांत के अनुरूप है। 2018-19 सत्र के सभी खरीफ फसलों के लिए न्यूदनतम समर्थन मूल्य1 (एमएसपी) में इस प्रकार बढ़ोतरी की गई।मोटे अनाज मसलन ज्वार, बाजरा और रागी के न्यूनतम समर्थन मूल्य मंस 900 रुपये प्रति क्विंटल तक की वृद्धि की गई है। वहीं दालों में मूंग की एमएसपी में प्रति क्विंटल 300 रुपये का इजाफा किया गया है। जबकि तुअर दाल की एमएसपी में प्रति क्विंटल 225 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।2019 के बेहद अहम माने जाने वाले आम चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार का यह फैसला काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।