नीरव मोदी को भारत लाने की कोशिशें तेज़, सरकार ने तीन देशों को लिखी चिट्ठी
पंजाब नेशनल बैंक में हुए करीब 13 हजार करोड़ के घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी को भारत लाने की कोशिशें तेज़ हो गई हैं. न्यूज़ 18 को मिली जानकारी के मुताबिक नीरव मोदी को पकड़ने के लिए विदेश मंत्रालय में लगातार बैठकें चल रही है.
पिछले हफ्ते विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने सीबीआई और ईडी के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान सवाल उठाए गए कि फरवरी में पासपोर्ट रद्द होने के बावजूद नीरव मोदी कैसे एक से दूसरे देश में घूम रहा है.
सूत्रों के मुताबिक सिर्फ पासपोर्ट रद्द होने पर गिरफ्तारी नहीं की जा सकती है. कई देश इसे नहीं मानते हैं. हालांकि ये देश इंटरपोल द्वारा जारी किए गए रेड कॉर्नर नोटिस नोटिस को जरूर मानते हैं. लेकिन अभी तक रेड कॉर्नर नोटिस जारी नहीं किया गया है. आपको बता दें कि इंटरपोल द्वारा जारी किया गया रेड कॉर्नर नोटिस किसी भी अपराधी को पकड़ने के लिए दुनिया भर में मान्य प्रक्रिया है.
सूत्रों का कहना है कि नीरव मोदी को पकड़ने के लिए दो विकल्प हैं. पहला ये कि भारत को इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस हासिल करना होगा. कहा जा रहा है कि पासपोर्ट, अदालती नोटिस और नीरव मोदी के खिलाफ अन्य सबूत के साथ एजेंसियां इंटरपोल पर रेड कॉर्नर नोटिस के लिए दबाव बना सकती हैं. पासपोर्ट पहले ही रद्द हो चुका है.
दूसरा विकल्प ये है कि भारत नीरव मोदी के ठिकाने का सटीक स्थान का पता लगाए यानी ये पता चलना चाहिए कि वो किस देश में हैं. एक बार उसके ठिकाने के बारे में पता लग जाने पर भारत प्रत्यर्पण की कोशिश कर सकता है. इसके बाद ये देखना होगा कि क्या भारत का उस देश के साथ प्रत्यर्पण संधि है या नहीं.