35 दिन में 10 मिसाइल परीक्षण किया डीआरडीओ ने बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली. भारत ने 35 दिनों के भीतर 10 ऐसे ब्रम्हास्त्र हासिल कर लिये हैं। जो चीन और पाकिस्तान दोनों के लिये बहुत भारी साबित हो सकते हैं। भारत की इस कामयाबी की सबसे बड़ी बात यह है कि सारे हथियार स्वदेशी है।

35 दिनों में डीआरडीओ ने किये 10 मिसाइल परीक्षण

डीआरडीओ ने पिछले 35 दिनों के अन्दर 10 मिसाइल के परीक्षण कर रिकॉर्ड बनाकर चीन को सोचन के लिये मजबूर कर दिया है कि भारत से तनाव बढ़ाकर कहीं उसने बड़ी गलती तो नहीं कर दी है। डीआरडीओ ने अपनी कई घातक मिसाइलों को अपग्रेड ळाी किया है जैसे कि ब्रम्होस की रेंज 290 किमी से बढ़ाकर 400 मीटर कर दी गयी है। चीन ने भारत से तनाव बढ़ाने के बाद एलएसी के पास अपनी कई मिसाइलें तैनात की है। जिसका जबाव देते हुए भारत भी अब जबावी तैनाती कर रहा है।