संविधान को कुचलने वाले आज लोगों को दिखा रहे हैं मोदी का डर - पीएम
इमरजेंसी की 43वीं बरसी पर पीएम ने मुंबई के बिरला मटूश्री ऑडिटोरियम से पार्टी मेंबर्स को संबोधित किया. उन्होंने कहा, "जिन्होनें देश के संविधान को कुचल डाला हो, देश के लोकतंत्र को कैदखाने में बंद कर दिया हो, वो आज भय फैला रहे हैं कि मोदी संविधान को खत्म कर देगा." उन्होंने यह भी कहा कि जिस पार्टी के अंदर लोकतंत्र न हो, उनसे लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता की अपेक्षा नहीं की जा सकती है. इससे पहले पीएम ने ट्वीट किया था, "भारत को इमरजेंसी का काला दौर याद है, जब भारत की हर संस्था को नष्ट किया गया और डर का माहौल बनाया गया. न सिर्फ लोग बल्कि विचारों और कलात्मक आज़ादी को भी राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल करके कुचला गया." वहीं दूसरी तरफ ईडी ने पीएनबी मामले के आरोपी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए मुंबई की एक अदालत में अपील की है. इस आवेदन में ब्रिटेन और हॉन्गकॉन्ग का नाम है. ईडी का कहना है कि ज़रूरत पड़ने पर अन्य देशों के नाम भी इसमें जोड़े जाएंगे. विश्व हिंदू परिषद के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया है. तोगड़िया की नई पार्टी का नाम 'अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद' होगा. पार्टी का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि नई पार्टी राम मंदिर बनाने के लिए कार्यरत रहेगी. उन्होंने कहा कि वह 26 जून को अयोध्या जाएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे.