दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 3292 नए केस मिले, 42 की मौत
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना के चलते रविवार को लगातार दूसरे दिन 40 से ज्यादा मौत के मामले सामने आए. रविवार को 42 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. शनिवार को 46 मौतें हुई थीं.
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3292 मामले सामने आए. देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,71,114 हो चुका है. पिछले 24 घंटे हुई 42 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना से अब तक कुल 5235 लोगों की जान जा चुकी है.
राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 3739 मरीज ठीक हुए. दिल्ली में अब तक कुल 2,36,651 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे में 51,416 कोरोना टेस्ट किए गए. इनमें 11,414 आरटीपीसीर और 40,002 एंटीजन टेस्ट शामिल है.
पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 6.4 फीसदी है. कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 87.28 फीसदी है. दिल्ली एक्टिव मरीजों की दर 10.78 फीसदी है. कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की दर 1.93 फीसदी है. दिल्ली में अभी 29,228 एक्टिव केस हैं. 17,291 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि 2380 कंटेंमेंट जोन हैं.
महाराष्ट्र में मामले 13 लाख पार
वहीं महाराष्ट्र में रविवार को 24 घंटों के दौरान कोरोना के 18,056 नए केस मिले. इससे राज्य में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 13,39,232 हो गई है. इस दौरान यहां इस जानलेवा वायरस से 380 लोगों की मौत हो गई. राज्य में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 35,571 हो गई है.
वहीं इस दौरान 13,565 मरीजों को ठीक कर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 10,30,015 हो गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 273,228 पहुंच गई है.
मध्य प्रदेश में 24 घंटे में 2310 केस मिले
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 2310 नए केस मिले हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या एक लाख 22 हजार को पार कर गई है. राज्य में करीब साढ़े 22 हजार एक्टिव केस हैं. राज्य में मरीजों की संख्या एक लाख 22 हजार 431 हो गई है. बीते 24 घंटों में राज्य में 2310 मरीज सामने आए हैं. सबसे ज्यादा 478 मरीज इंदौर में मिले हैं और यहां कुल मरीजों की संख्या 22607 हो गई है. भोपाल में 262 मरीज मिले और यहां संख्या 16722 हो गई है.