दिल्लीः बेकाबू क्लस्टर बस की चपेट में आए राहगीर, 3 की मौत, 3 गंभीर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार की रात दर्दनाक हादसा हुआ. बेकाबू हुई क्लस्टर बस की चपेट में आकर कई राहगीर घायल हो गए. इस हादसे में एक 12 साल के किशोर समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा दिल्ली के नंद नगरी इलाके में रात करीब 9.30 बजे हुआ. बस चालक को आसपास मौजूद लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है.
जानकारी के मुताबिक क्लस्टर बस मंडोली फ्लाईओवर की तरफ से भोपुरा की तरफ जा रही थी. जब बस फ्लाईओवर से उतर रही थी, चालक अपना नियंत्रण खो बैठा. बेकाबू बस सड़क किनारे सर्विस रोड की ओर तेज रफ्तार से आगे बढ़ी. वहां पर कुछ रेहड़ी वालों के साथ ही राहगीर भी थे. सड़क के किनारे खड़े कई लोग बस की चपेट में आकर घायल हो गए.
हादसे के बाद चालक ने बस को बैक किया और वहां से भागने की कोशिश की. इस कोशिश में बस ने सर्विस रोड पर खड़ी एक टाटा 407 को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. बस ने टक्कर इतनी जोर से मारी कि 407 सड़क के किनारे दूसरी तरफ चली गई. इसके बाद लोगों को घायल हालत में देखकर जिनमें बच्चे भी थे, आसपास मौजूद लोग गुस्से में आ गए और बस पर पथराव शुरू कर दिया.
लोगों ने बस चालक को मौके से ही पकड़ लिया. तभी मौके पर दिल्ली पुलिस की टीम भी पहुंच गई. लोगों ने बस चालक को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया. भीड़ को संभालने में दिल्ली पुलिस को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक किशोर समेत तीन को मृत घोषित कर दिया.
हादसे में जान गंवाने वाले 12 साल के किशोर का नाम करण बताया जा रहा है. करण के साथ ही 22 साल के रवींद्र और 40 साल के एक अन्य शख्स की भी मौत हो गई. तीसरे मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है. हादसे में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. घायलों का उपचार चल रहा है. घायलों में कंचन, सुजीत और सुधीर की हालत गंभीर है.
हर्ष विहार थाने की पुलिस ने इस हादसे को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है. चश्मदीदों का कहना है कि बस की रफ्तार बेहद तेज थी और सड़क के किनारे अवैध तरीके से कई सारे ऑटो खड़े थे जिसकी वजह से बस ड्राइवर आगे की तरफ बस ले जाने की बजाय सर्विस रोड की तरफ मुड़ गया और लोग बस की चपेट में आ गए.