शराब की लत से परेशान बेटों ने बुजुर्ग पिता को सड़क पर घसीटा, वीडियो वायरल
ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के गांव धनौरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो बेटे अपने 70 साल के बुजुर्ग पिता को सड़क पर घसीट रहे हैं और उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने बुजुर्ग के दोनों बेटों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों के खिलाफ पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई की है.
बताया जाता है कि सोशल मीडया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो युवक एक बुजुर्ग को बड़ी बेरहमी से सड़क पर घसीटते नजर आ रहे हैं. आसपास लोग खड़े भी हैं, लेकिन सभी मूकदर्शक बने खड़े हैं. ये वीडियो जब पुलिस के संज्ञान में आया तो जांच की गई. पुलिस ने जब जांच की तब पता चला कि ये घटना 22 सितंबर को देर शाम दनकौर थाना क्षेत्र के गांव धनौरी की है.
पुलिस के मुताबिक तहकीकात में यह बात भी सामने आई कि ये बेरहम युवक कोई और नहीं, इसी बुजुर्ग के बेटे हैं. पुलिस ने दोनों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया. दोनों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी बेटों ने घटना की वजह पिता को शराब की लत बताया है. पिता हर दिन शराब पीकर घर आता है, जिससे वे आजिज आ गए थे.
पुलिस के मुताबिक आरोपी बेटों ने पूछताछ में बताया है कि घटना के समय भी पिता देर शाम एक पड़ोसी के साथ बैठकर शराब पी रहे थे. शराब पीने से मना कर बेटों ने घर जाने को कहा तो बाप गाली-गलौज करने लगा. बेटों ने पुलिस को बताया कि वे बुजुर्ग पिता को हाथ-पैर पकड़कर वहां से उठाकर घर ले गए थे, जिसका वीडियो बनाकर एक दुकानदार ने सोशल मीडिया पर डाल दिया.