दिग्विजय, उमा, गौर, कैलाश होंगे बेघर

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, उमा भारती, कैलाश जोशी और बाबूलाल गौर को अब सरकारी आवासों से बेदखल कर दिया जाएगा। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। हाईकोर्ट ने सरकार को 1 माह का समय दिया है।
संशोधन के खिलाफ लॉ स्टूडेंट रौनक यादव की याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आदेश दिए हैं। अदालत ने राज्य सरकार द्वारा नियम में किए गए संशोधन को असंवैधानिक करार दिया है। बता दें कि उत्तरप्रदेश में इस तरह की कार्रवाई पहले ही हो चुकी है। मप्र में भी मोतीलाल वोरा से उनका आवास खाली करा लिया गया है।
वर्तमान में मप्र सरकार से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी, दिग्विजय सिंह, उमा भारती एवं बाबूलाल गौर सुविधाएं ले रहे हैं। इन चारों को पूर्व मुख्यमंत्री की हैसिहत से आवास, वाहन, वेतन-भत्ते एवं अन्य सुविधाएं मिल रही हैं। यहां बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार के नोटिस के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल बोरा अपना आवास खाली कर चुके हैं।