पीएम संग बॉलीवुड स्टार्स की फोटो शेयर कर बोले हंसल मेहता- जब वे ड्रग्स नहीं करते थे

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड के कई सितारों को सोशल मीडिया पर हेट का सामना करना पड़ा है. कंगना रनौत ने भी एक्टर की मौत का जिम्मेदार मूवी माफिया, नेपोटिज्म और इंडस्ट्री में फैले भाई-भतीजावाद को बताया. इसके बाद से ही कई एक्टर्स और डायरेक्टर्स को सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा है. अब डायरेक्टर हंसल मेहता ने इस मामले में तंज कसा है और पीएम मोदी के साथ कई बॉलीवुड स्टार्स की एक तस्वीर शेयर की है.

हंसल मेहता ने इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया जिसमें बॉलीवुड के कई नामी-गिरामी कलाकारों के साथ पीएम मोदी को देखा जा सकता है. हंसल ने बॉलीवुड को लेकर हेट फैला रहे लोगों पर तंज कसा है. उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा- जब वे माफिया नहीं थे, जब वे ड्रग्स नहीं करते थे. बता दें कि सुशांत केस में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद कंगना रनौत एक बार फिर इंडस्ट्री पर हमलावर हो गई हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि रणवीर सिंह और रणबीर कपूर जैसे टॉप कलाकारों को अपना ड्रग्स टेस्ट कराना चाहिए और बॉलीवुड में भी ड्रग्स को लेकर कड़ा प्रावधान होना चाहिए.

ऑनलाइन हेट के चलते कई स्टार्स ने की सोशल मीडिया पर अपनी गतिविधि कम

इस मामले में इंडस्ट्री के कुछ सितारों ने कहा था कि ड्रग्स का कल्चर हर जगह फैला है लेकिन हर बार की तरह सिर्फ बॉलीवुड को ही निशाना बनाया जाता है क्योंकि ये इंडस्ट्री एक सॉफ्ट टारगेट है. बता दें कि इस ऑनलाइन हेट के चलते ही आलिया भट्ट और उनकी मां ने इंस्टाग्राम पर कमेंट्स सेक्शन को लिमिटेड कर दिया है. सोनाक्षी सिन्हा और साकिब सलीम जैसे सितारे ट्विटर छोड़ चुके हैं वही कई स्टार्स ऐसे भी हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी गतिविधियों को काफी कम कर दिया है.