2 खिलाड़ी-11 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, IPL में टीम को संभालने का धोनी का ये है प्लान

आईपीएल-2020 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) खेमे में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. आईपीएल के लिए दुबई में ठहरे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) दल के 13 सदस्य कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव आए हैं. जांच में जो दो खिलाड़ी कोविड-19 से संक्रमित हैं, उनमें भारतीय टीम के टी20 विशेषज्ञ गेंदबाज के अलावा भारत-ए टीम का शीर्ष क्रम का एक बल्लेबाज शामिल है. लेकिन दूसरी तरफ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने IPL में टीम को संभालने का अपना अलग ही 'प्लान' तैयार कर लिया है. उन्होंने सीएसके के मालिक एन. श्रीनिवासन को भरोसा दिलाया है कि चिंता का कोई कारण नहीं है.

श्रीनिवासन ने खुलासा किया है कि धोनी के शांत रहने से चेन्नई सिपर किंग्स के खेमे में विश्वास पैदा हुआ है कि 19 सितंबर को आईपीएल 2020 के शुरू होने से पहले चीजें खत्म हो जाएंगी. एन श्रीनिवासन ने 'आउटलुक' को बताया, 'मैंने एमएस (धोनी) से बात की थी, वह किसी भी चीज से हैरान नहीं हैं. उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि अगर संख्या बढ़ती है, तो भी चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने जूम कॉल के माध्यम से खिलाड़ियों से बात की और उन्हें सुरक्षित रहने के लिए कहा.'

श्रीनि ने कहा, 'मुझे एक ठोस कप्तान मिला है. धोनी चिंतित नहीं हैं, इससे टीम में सभी का आत्मविश्वास बढ़ा है.' धोनी की अगुवाई वाली सीएसके टीम इस साल अपना चौथा आईपीएल खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगी. पिछले साल वह केवल 1 रन से चूक गई थी. वह फाइनल में मुंबई इंडियंस से हार गई थी.

29 अगस्त को सुरेश रैना भारत लौट आए. वह आईपीएल में नहीं खेलेंगे. रैना के बाहर होने पर श्रीनिवासन ने कहा, 'क्रिकेटर्स पुराने जमाने के स्वभाव वाले अभिनेताओं की तरह जैसे होते हैं. सीएसके हमेशा एक परिवार की तरह रहा है और सभी सीनियर खिलाड़ियों ने साथ रहना सीखा है. मेरी सोच यह है कि यदि आप अनिच्छुक हैं या खुश नहीं हैं, तो वापस जाएं. मैं किसी को भी कुछ भी करने के लिए मजबूर नहीं करता. कभी-कभी सफलता आपके सिर में आ जाती है.'

हालांकि सुरेश रैना पर दिए बयान से एन. श्रीनिवासन पलटते दिखे. बाद में कहा है कि रैना के लिए उन्होंने कभी भी ऐसा नहीं कहा. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए श्रीनिवासन ने कहा कि उन्होंने सुरेश रैना के खिलाफ कभी भी बयान नहीं दिया, बल्कि वो तो रैना के चेन्नई की सफलता में योगदान को अनमोल मानते हैं.