7 सितंबर से शुरू हो सकती है दिल्ली मेट्रो, लेकिन रेड जोन के स्टेशन अभी रखे जा सकते हैं बंद
गृह मंत्रालय ने अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके तहत अब मेट्रो चलाने की अनुमति दे दी गई है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार को कहा कि मेट्रो स्टेशनों की सूची जहां यात्रा सेवाएं बहाल की जा रही हैं, उन्हें तैयार किया जा रहा है और जल्द ही इसे सार्वजनिक किया जाएगा.
दिल्ली में 264 मेट्रो स्टेशन है और रविवार तक दिल्ली में 820 कंटेनमेंट जोन है. केंद्र सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, अनलॉक-4 की गाइडलाइन कंटेनमेंट जोन में लागू नहीं होती है. ऐसे में माना जा रहा है कि 7 सितंबर से कंटेनमेंट जोन के मेट्रो स्टेशन को बंद रखा जा सकता है.
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि मेट्रो सेवाओं को 7 सितंबर से शहर में फिर से शुरू किया जाएगा, जिसमें सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए केवल स्मार्टकार्ड टिकटिंग का उपयोग और सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों की तैनाती सहित सभी उचित उपाय होंगे.
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि परिवहन विभाग के अधिकारियों और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के बीच बैठक के बाद अगले कुछ दिनों में मेट्रो सेवाओं के सुरक्षित संचालन के लिए एक विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की जाएगी.
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि जिन स्टेशनों पर यात्रा सेवाएं बहाल की जा रही हैं, उनकी सूची तैयार की जा रही है और जल्द ही इसे सार्वजनिक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेट्रो स्टेशनों पर आने वाले सभी यात्रियों की थर्मली जांच की जाएगी और फेस कवर लगाना अनिवार्य होगा. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा.
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि मुझे खुशी है कि लंबे इंतजार के बाद, दिल्ली के लोग एक बार फिर मेट्रो से यात्रा कर पाएंगे. हम कोविड-19 प्रोटोकॉल सुनिश्चित करेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्क्रीनिंग, स्मार्टकार्ड-आधारित टिकटिंग का कड़ाई से पालन किया जाएगा.
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण दिल्ली मेट्रो सेवाओं को 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था. अनलॉक-4 की गाइडलाइन में मेट्रो चलाने की इजाजत दी गई है. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि फिलहाल, वायरस के फैलने के जोखिम के कारण यात्रियों को कोई टोकन जारी नहीं किया जाएगा.
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि हर स्टेशन पर स्मार्टकार्ड खरीदने की व्यवस्था होगी और यात्री केवल स्मार्टकार्ड के साथ यात्रा कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि संपर्क रहित यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए स्मार्टकार्ड रिचार्ज करने के लिए डिजिटल तरीके सक्षम होंगे.
परिवहन अधिकारियों ने कहा कि ट्रेनों में यात्रियों के बीच एक मीटर की अनिवार्य सामाजिक दूरी मानदंड सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए जाएंगे और सीटों को चिह्नित किया जाएगा. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि मेट्रो कर्मियों के अलावा सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों को भी तैनात किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि स्टेशनों पर भीड़ न हो.
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि हर स्टेशन पर हैंड सैनिटाइटर उपलब्ध कराए जाएंगे. मास्क पहनना अनिवार्य होगा और इन नियमों का उल्लंघन करने वाले यात्रियों पर डीएमआरसी और सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जुर्माना लगाया जाएगा. नए दिशानिर्देशों के अनुसार कोचों में एयर कंडीशन का संचालन किया जाएगा ताकि ट्रेन में ताजी हवा का प्रवाह बनी रहे.