इंग्लैंड के ओपनर ने PAK गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए... लेकिन बेनतीजा रहा मैच
मेजबान इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज शुरू हो गई है. शुक्रवार को तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया, लेकिन यह मुकाबला बेनतीजा रहा. एक बार फिर बारिश वजह बनी और 16.1 ओवरों के बाद मैच आगे नहीं खेल जा सका. टेस्ट सीरीज में भी बारिश से बार-बार बाधा पड़ी थी. इंग्लैंड ने 1-0 से सीरीज जीती थी.
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए उतारा. इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. विकटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरिस्टो (2) को इमाद वसीम ने अपना शिकार बनाया. 3 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद सलामी बल्लेबाज टॉम बेंटन ने अपने हाथ खोले और डेविड मलान (23) के साथ 71 रनों की जोरदार पार्टनरशिप की. जोस बटलर और जेसन रॉय की गैरमौजूदगी का 21 साल के सलामी बल्लेबाज बेंटन ने खूब फायदा उठाया और टी-20 इंटरनेशनल में अपना पहला अर्धशतक जड़ दिया. बेंटन ने अपनी तूफानी पारी के दौरान 42 गेंदों में 71 रन बनाए, जिसमें उनके 5 छक्के और 4 चौके शामिल रहे.
बेंटन जब आउट हुए, तब इंग्लैंड के स्कोर 12.3 ओवरों में 109 रन था. इसके बाद पाकिस्तान ने मैच में वापसी की और बारिश से खेल रुकने के समय 17वें ओवर में इंग्लैड के 131 रनों पर 8 विकेट निकाल लिये थे.
इमाद वसीम के अलावा लेग स्पिनर शादाब खान ने भी 2 विकेट चटकाए. एक विकेट इफ्तिखार अहमद को मिला, जबकि डेविड मलान रन आउट हुए थे. आखिरकार दोबारा मैच शुरू नहीं हो पाया. अब सीरीज का दूसरा मैच 30 अगस्त को यहीं मैनचेस्टर में खेला जाएगा.