खाद की कालाबाजारी पर योगी ने दिया NSA का आदेश, किसान फिर भी परेशान
अच्छी बारिश से इस बार किसानों को आस जगी थी कि धान की फसल अच्छी होगी. मौसम ने भी भरपूर साथ दिया, लेकिन खाद न मिलने से किसानों की मेहनत पर पूरी तरह पानी फिरता दिख रहा है. कोरोना काल में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में यूरिया की किल्लत से किसान बेहाल हैं और उनकी परेशानियां बढ़ गई है. किसान अपने खेतों में धान की निराई कर चुके हैं और अब समय से उन्हें खाद नहीं मिलने के कारण धान की खेती को बर्बाद होने का डर सता रहा है.
सूबे के साधन सहकारी समिति और इफको के केंद्रों पर खाद के लिए सुबह से ही लंबी लंबी कतारें लग जा रही हैं. लेकिन यूरिया की कमी के चलते कुछ ही किसानों को खाद मिल पा रहा है. बाकी मायूस होकर वापस लौट रहे हैं. ऐसे में उनका गुस्सा भी सामने आ रहा है. बदायूं हो या सुल्तानपुर या फिर धान का कटोरा कहा जाने वाला चंदौली. हर तरफ यूरिया के लिए हाहाकार मचा हुआ है.
यूरिया कालाबाजारी के लिए एनएसए
हालांकि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूरिया की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री ने खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि खाद का कृत्रिम अभाव दिखा कर किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ करने वालो के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए और उनपर एनएसए लगाया जाए. इसके बाद भी किसान यूरिया के लिए परेशान हैं.