रोहतक: दबंगों ने गन प्वाइंट पर किया दुल्हन का अपहरण, 6 घंटे अंदर पुलिस ने छुड़ाया
हरियाणा के रोहतक जिले के गांव मोखरा में एक दलित समुदाय की दुल्हन के अपहरण का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गांव के ही दबंग जाति के बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर डोली रुकवा कर दुल्हन को किडनैप किया. कलानौर पुलिस थाना में दूल्हे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. दुल्हन के अपहरण की खबर से गांव में दहशत फैल गई. पुलिस ने अपरहण के 6 घंटे अंदर ही मुख्य आरोपी की बुआ के घर से लड़की को बरामद किया. पुलिस का कहना है कि दुल्हन का अपहरण उसी के गांव रहने वाले उच्च जाति के युवक मोहित ने अपने साथियों के साथ किया. लड़की को ढूंढ लिया गया है. उसका मेडिकल और बयान दर्ज कराया जा रहा है. वहीं पीड़ित दुल्हन ने बताया कि गांव के युवकों ने उसका अपरहण किया था और पहले भी आरोपी युवक उसे तंग करता था. शादी के बाद डोली को रास्ते में रुकवा कर बदमाशों ने दुल्हन का किडनैप किया था.
पुलिस ने लड़की का बयान दर्ज करवा कर उसे परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कर रही है. लेकिन अभी तक सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. इन बदमाशों के खौफ की वजह से ही दुल्हन के परिजनों ने उसकी कम उम्र शादी करनी पड़ी. लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा बिल्कुल नहीं था कि आरोपी इस तरह से उसकी बेटी का अपहरण करेगा. इस घटना के बाद से लड़की के परिजन सदमे में हैं. दुल्हन के पिता का कहना है कि आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. मोहित मेरी बेटी का अपरहण कर उसके साथ गलत काम करना चाहता था. वह गांव में बदमाश बना हुआ है किसी भी दलित के साथ मारपीट करना और उनकी बेटियों को तंग और उनके छेड़छाड़ करना उसके लिए आम बात है. मोहित के तंग करने की वजह से ही उन्हें अपनी बेटी की कम उम्र में शादी करनी पड़ी. इलाके के डीएसपी शमशेर सिंह दहिया ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि गांव मोखरा में एक दुल्हन का अपरहण कर लिया गया है. जांच में पता चला कि इस घटना के पीछे गांव के ही कुछ युवक हैं. आरोपियों को जल्द से जल्द से गिरफ्तार कर लिया जाएगा.