बाजार में बढ़त बरकरार, सेंसेक्स 150 अंक मजबूत, निफ्टी 11,500 अंक के पार

ग्लोबली कोरोना वायरस के खिलाफ मिल रहे पॉजिटिव संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार में रौनक लौट आई है. बीते सोमवार को बाजार में तेजी के बाद मंगलवार की भी बढ़त के साथ शुरुआत हुई. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा बढ़त के साथ 39 हजार अंक के स्तर को छु लिया तो वहीं एक बार फिर निफ्टी 11,500 अंक के स्तर को पार कर लिया. शुरुआती मिनटों में बैंकिंग शेयर बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे तो वहीें आईटी सेक्टर के शेयरों में गिरावट आई है.

ग्लोबली मिल रही अच्छी खबरें

दरअसल, कोरोना वायरस वैक्सीन की उम्मीदों से वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी आई है. अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन ने कोविड-19 मामलों के इलाज के लिए ठीक हुए मरीजों से लिए गए रक्त प्लाज्मा के उपयोग की अनुमति दे दी है. रिपोर्ट में यह भी कहा कि ट्रंप प्रशासन कुछ नियमों में ढील देने पर विचार कर रहा है जिससे नवंबर में होने वाले अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले ब्रिटेन के कोविड-19 टीके के प्रयोग के तौर पर अनुमति दी जा सकती है.

सोमवार को क्या रहा हाल

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और अंत में यह 365 अंक यानी 0.95 प्रतिशत मजबूत होकर 38,799 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी की बात करें तो ये 94.85 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,466.45 अंक पर बंद हुआ. इस साल फरवरी के बाद मानक सूचकांकों के बंद का यह उच्चतम स्तर है. सोमवार को सेंसेक्स के शेयरों में कोटक बैंक में सर्वाधिक 3.53 प्रतिशत की तेजी आयी. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, मारुति और एसबीआई के शेयरों में भी तेजी रही. दूसरी तरफ पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, टाइटन, एनटीपीसी, बजाज ऑटो और अल्ट्राटेक सीमेंट उन शेयरों में शामिल हैं, जिनमें गिरावट दर्ज की गयी. इन शेयरों में 2.06 प्रतिशत तक की गिरावट आई.