यूपी के गोरखपुर में दो लोगों की हत्या, पेड़ बना खूनी संघर्ष की जड़
यूपी के गोरखपुर में दो सगे भाइयों की आपसी रंजिश में हत्या कर दी गई. पोखरी गांव के राजेश दुबे और अरविंद दुबे के बीच संपत्ति का विवाद पिछले कई महीनों से चल रहा था. रविवार को अरविंद दुबे की पत्नी और बेटे की हत्या उसके सगे भाई राजेश दुबे और उसके सगे साले ने मिलकर कर दी. इस मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त सहित 8 लोगों की गिरफ्तारी की है. पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये घटना गगहा थाना क्षेत्र के पोखरी गांव की है. पोखरी गांव के इस खूनी संघर्ष में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है. घटना के तुरंत बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए.
पेड़ बना विवाद की जड़
बताया जा रहा है कि एक महुआ के पेड़ को लेकर दोनों पक्षों में लड़ाई हो गई. एक पक्ष का कहना था कि पेड़ उसकी जमीन में है, जबकि दूसरा पक्ष अपनी जमीन में पेड़ होने का दावा कर रहा था. संपत्ति विवाद का यह झगड़ा खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया और दो लोगों की हत्या कर दी गई. हत्या में फावड़े का भी इस्तेमाल हुआ है. पुलिस ने फावड़ा बरामद कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक महुआ का पेड़ काटने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. अरविंद दुबे की पत्नी और उनके बेटे पर पहले लाठी और डंडे से हमला किया गया, उसके बाद फावड़े से वार कर दोनों की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फावड़े को कब्जे में ले लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. निर्मम हत्या की इस वारदात में मुख्य आरोपी सहित 8 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.