तनाव में मारी थी भय्यूजी महाराज ने खुद को गोली, अंतिम संस्कार आज
इंदौर। संत और आध्यात्मिक गुरु भय्यूजी महाराज (उदय राव देशमुख) ने मंगलवार को अपने खंडवा रोड स्थित आवास पर खुद को रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फौरन उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आज उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।सुसाइड नोट में आत्महत्या का कारण तनाव बताया गया है। पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद करने के साथ रिवॉल्वर जब्त कर ली है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान सहित कई नेताओं ने भय्यूजी महाराज के निधन पर शोक जताया है। वहीं आत्महत्या मामले की सीबीआई से जांच की मांग की गई है।
इंदौर के पुलिस उप महानिरीक्षक हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि भय्यूजी महाराज ने अपने आवास पर खुद को गोली मारी थी। खुद को गोली मारने का कारण क्या है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। मिश्रा ने बताया, भय्यूजी महाराज ने कमरे में अपने को बंद कर लिया था और सिर में गोली मार ली, बाद में दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया। मौके से एक रिवाल्वर मिली है, वह किसके नाम पर है, इसकी जांच हो रही है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड मिला है, जिसमें तनाव का जिक्र किया गया है।
वहीं इंदौर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अजय कुमार शर्मा ने कहा, भय्यूजी महाराज की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंदौर से विधायक रमेश मेंदोला ने बॉम्बे अस्पताल से बाहर निकलते हुए बताया कि हमारे सिर पर से संत और संरक्षक का साया उठ गया है, अब वे हमारे बीच नहीं रहे। वजह क्या थी, यह तो जांच में ही पता चलेगा।