PM मोदी ने रैना को लिखा- आपके लिए 'रिटायरमेंट' शब्द का इस्तेमाल ठीक नहीं
15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सुरेश रेना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिट्ठी लिखी है. प्रधानमंत्री ने उनके खेल की तारीफ करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. सुरेश रैना ने शुक्रवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा है. सुरेश रेना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जब हम खेलते हैं, हम राष्ट्र के लिए अपना खून और पसीना देते हैं. इस देश के लोगों द्वारा और यहां तक कि देश के पीएम द्वारा प्यार किए जाने से बेहतर कोई सराहना नहीं है.
उन्होंने आगे लिखा- धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी! आपकी प्रशंसा और शुभकामनाओं को कृतज्ञता के साथ स्वीकार करता हूं. जय हिंद!
प्रधानमंत्री ने लिखा, ' निश्चित रूप से संन्यास का यह फैसला आपके जीवन के सबसे कठिन निर्णयों में से एक है. आप अभी युवा और ऊर्जावान हैं, मैं आपक लिए 'रिटायरमेंट' शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहता.'
33 साल के सुरेश रैना आईपीएल में खेलते रहेंगे. इस बार यूएई में आईपीएल के मुकाबले 19 सितंबर से होंगे. उन्होंने टीम इंडिया का 226 वनडे और 18 टेस्ट मैचों में प्रतिनिधित्व किया.