दिल्ली में दिनदहाड़े हत्या, पुलिस कांस्टेबल पर गोली मारने का आरोप
दिल्ली के बुध विहार इलाके में गुरुवार को एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस आरोप में दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. आरोपी हेड कांस्टेबल का नाम सुरेंद्र है. वहीं मरने वाले शख्स का नाम दीपक गहलावत. बताया जा रहा है कि दोनों में कुछ कहासुनी हुई थी, जिसके बाद आरोपी सुरेंद्र ने दीपक को गोली मार दी. मृतक शख्स दीपक, द्वारका मोड़ इलाके में जिम चलाता था. जब यह वारदात हुई, उस वक्त सुरेंद्र, दीपक दोनों एक ही गाड़ी में बैठे थे.
पुलिस को इस घटना की जानकारी सुबह 8.00 बजे के करीब मिली. बताया गया कि ब्रेजा गाड़ी के अंदर एक शख्स की हत्या हो गई है. पुलिस जब तक मौके पर पहुंची वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी. इस घटना को लेकर हर कोई हैरान था, क्योंकि जिस पर गोली चलाने का आरोप है वो खुद भी पुलिसकर्मी था. इतना ही नहीं उसने अपनी वर्दी भी पहन रखी थी. जानकारी मिली है कि दोनों एक दूसरे को जानते थे.
दीपक, द्वारका इलाके में अपना एक जिम चलाता था, जबकि सुरेंद्र, शाहबाद डेयरी थाना इलाके में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है. पुलिस के मुताबिक सुरेंद्र ने जब इस वारदात को अंजाम दिया, तब दोनों ब्रेजा गाड़ी में बैठे थे. यह गाड़ी जिम संचालक दीपक की थी. उसी दौरान दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई और हेड कांस्टेबल सुरेंद्र ने रिवॉल्वर से दीपक को गोली मार दी. उसने गोली सर्विस रिवॉल्वर से मारी है या दूसरी किसी रिवॉल्वर से इसकी जांच की जा रही है. दीपक को आनन-फानन में नजदीक के अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आशंका यह जताई जा रही है कि जब यह हादसा हुआ तो सुरेंद्र नशे में था. सुरेंद्र और दीपक साथ में ही शराब पी रहे थे. इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और सुरेंद्र ने दीपक को गोली मार दी.
फिलहाल पुलिस ने सुरेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जिससे यह साफ हो सके कि इन दोनों के बीच झगड़ा किस बात को लेकर हुआ था. फिलहाल अंबेडकर अस्पताल में दीपक का पोस्टमार्टम भी किया जा रहा है.
जीजा के कत्ल की सुपारी
दिल्ली से सटे फरीदाबाद इलाके में पुलिस ने जीजा के कत्ल के आरोप में साले को गिरफ्तार किया है. दरअसल 11 अगस्त को फरीदाबाद के जासना इलाके के एक मकान में सुखबीर और उसकी पत्नी मोनिका की लाश मिली थी. दोषी हत्या को अंजाम देने के बाद सीसीटीवी की डीबीआर भी अपने साथ ले गए थे. ऐसे में पुलिस के लिए इस मर्डर को सुलझाना आसान नहीं था. लेकिन आखिरकार पुलिस ने हत्या के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो मृतक के साले हैं.
पुलिस को पास के ही एक मकान से सीसीटीवी की तस्वीरें मिली थी. जब यह परिवार वालों को दिखाई गई तो उन्होंने एक शख्स की पहचान की, जिसका नाम विष्णु है. पुलिस पूछताछ में विष्णु ने बताया कि उसकी बहन की शादी मृतक महिला मोनिका के भाई ब्रह्मजीत के साथ हुई थी. मोनिका के पति सुखवीर के पास उसकी बहन की अश्लील वीडियो थी जिसे दिखाकर वो उसे ब्लैकमेल किया करता था. ये बात ब्रह्मजीत को भी पता थी. उसने सुखवीर को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन जब वो नहीं माना तो उसने उसकी हत्या की साजिश रच दी.