युवराज सिंह ने तोड़ी चुप्पी, धोनी के संन्यास पर वीडियो शेयर कर दिया ये रिएक्शन
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने संन्यास का ऐलान किया, जिसके बाद हर कोई माही को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देने लगा. ऐसे में धोनी के प्रशंसक सोशल मीडिया पर युवराज सिंह का कोई संदेश न देख हैरान थे. फैंस लगातार लिख रहे थे कि माही के संन्यास पर उन्हें (युवी) एक पोस्ट तो करना चाहिए था.
आखिरकार अपने जमाने के धुरंधर ऑलराउंडर ने चुप्पी तोड़ी और रविवार रात उन्होंने सोशल मीडिया पर धोनी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने मैदान पर माही के साथ की यादगार तस्वीरों वाला वीडियो शेयर किया. 58 सेकेंड के इस संगीतमय वीडियो में दोनों की क्रिकेट के दिनों की जुगलबंदी देखते ही बन रही है. युवराज ने लिखा, 'बधाई एमएस धोनी (@msdhoni) महान करियर पर! हमारे देश के लिए 2007 और 2011 वर्ल्ड कप ट्रॉफियां एक साथ उठाने का आनंद लिया. और मैदान पर हमारी कई साझेदारियां. भविष्य के लिए आपको मेरी शुभकामनाएं.'
युवराज और धोनी वर्षों से भारतीय मध्यक्रम की रीढ़ थे, दोनों ने कई मौकों पर टीम को जीत दिलाई. धोनी और युवराज ने वनडे इंटरनेशनल में एक जोड़ी के रूप में 3,000 से अधिक रन बनाए, जिसका एवरेज 52 के करीब है. इस जोड़ी ने 50 ओवरों के प्रारूप में सौ रनों से ज्यादा की 10 साझेदारियां कीं.
दूसरी तरफ, युवराज सिंह ने सुरेश रैना को भी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. 33 साल के रैना ने भी रविवार को ही माही के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. युवी ने लिखा - सुरेश ब्वॉय! मुझे लगा आप में कुछ ज्यादा ही है! लेकिन फिर भी तुमने भारत के लिए महत्वपूर्ण समय में कुछ अहम पारियां खेली हैं. विशेष रूप वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमारी बड़ी साझेदारी! अच्छा दोस्त... तुम्हारे लिए शानदार आईपीएल हो.
दरअसल, 2011 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में 261 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए युवराज सिंह और सुरेश रैना (नाबाद 34) ने छठे विकेट के लिए 74 रनों की अटूट साझेदारी कर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया था. युवराज सिंह (नाबाद 57) मैन ऑफ द मैच रहे थे.