आंध्र प्रदेश: कोविड सेंटर में आग लगने से कम से कम 7 लोगों की मौत, पीएम मोदी और अमित शाह ने जताया दुख
विजयवाड़ा. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा (Vijayawada) स्थित एक कोविड सेंटर (Covid Center) में रविवार सुबह भीषण आग (Fire) लग गई. इस हादसे में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिस कोविड सेंटर में आग लगी है, वह विजयवाड़ा के स्वर्ण पैलेस होटल में बनाया गया था.
विजयवाड़ा के पुलिस आयुक्त बी श्रीनिवासुलु ने बताया कि उन्होंने 20 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है. होटल में 30 मरीजों का इलाज चल रहा था और वहां अस्पताल के 10 कर्मचारी थे. इस घटना की जानकारी देते हुए जिला अधिकारी मोहम्मद इम्तियाज़ ने बताया, 'यह आग सुबह करीब 5 बजे लगी. इस जगह पर करीब 22 मरीज़ों का इलाज चल रहा था. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आग शॉट सर्किट से लगी है. हालांकि फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं.'
आग के बचने के लिए खिड़की से कूदे लोगप्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक होटल में आग इतनी तेजी से फैली कि कई लोग डर के कारण होटल की खिड़की से नीचे कूद पड़े. इस दौरान कई लोगों को गंभीर चोट भी आई है. आग से खुद को बचाने के लिए कई लोग होटल की छत पर चले गए और वहां से लटकते दिखाई दिए.पीएम मोदी और अमित शाह ने जताया दुखप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने इस घटना पर शोक जाहिर करते हुए केंद्र सरकार की तरफ से राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'विजयवाड़ा के एक कोविड केयर सेंटर में आग लगने से दुखी हूं. मेरे दुआएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल हुए लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी जी के साथ मौजूदा स्थिति पर चर्चा की और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया.'
वहीं अमित शाह ने ट्वीट किया,'आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक कोविड-19 केयर सेंटर में आग लगने की दुखद घटना की खबर से गहरा दुख हुआ. केंद्र राज्य सरकार को हर संभव सहायता का आश्वासन देता है. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.'
विजयवाड़ा के पुलिस आयुक्त बी श्रीनिवासुलु ने बताया कि उन्होंने 20 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है. होटल में 30 मरीजों का इलाज चल रहा था और वहां अस्पताल के 10 कर्मचारी थे. इस घटना की जानकारी देते हुए जिला अधिकारी मोहम्मद इम्तियाज़ ने बताया, 'यह आग सुबह करीब 5 बजे लगी. इस जगह पर करीब 22 मरीज़ों का इलाज चल रहा था. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आग शॉट सर्किट से लगी है. हालांकि फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं.'
आग के बचने के लिए खिड़की से कूदे लोगप्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक होटल में आग इतनी तेजी से फैली कि कई लोग डर के कारण होटल की खिड़की से नीचे कूद पड़े. इस दौरान कई लोगों को गंभीर चोट भी आई है. आग से खुद को बचाने के लिए कई लोग होटल की छत पर चले गए और वहां से लटकते दिखाई दिए.पीएम मोदी और अमित शाह ने जताया दुखप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने इस घटना पर शोक जाहिर करते हुए केंद्र सरकार की तरफ से राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'विजयवाड़ा के एक कोविड केयर सेंटर में आग लगने से दुखी हूं. मेरे दुआएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल हुए लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी जी के साथ मौजूदा स्थिति पर चर्चा की और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया.'
वहीं अमित शाह ने ट्वीट किया,'आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक कोविड-19 केयर सेंटर में आग लगने की दुखद घटना की खबर से गहरा दुख हुआ. केंद्र राज्य सरकार को हर संभव सहायता का आश्वासन देता है. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.'