अवैध रूप से रह रहा एक बांग्लादेशी नागरिक कबूतरबाजी के आरोप में गिरफ्तार
दिल्ली में राजौरी गार्डन पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को कबूतरबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 3 देशों के 8 पासपोर्ट, नकली आधार कार्ड, इटली हाई कमीशन का नकली स्टांप सहित अन्य कई दस्तावेज बरामद किया है.
दरअसल, 15 अगस्त की सुरक्षा के मद्देनजर राजौरी गार्डन पुलिस ने इन दिनों किरायेदारों के सत्यापन का काम जोर-शोर से चला रखा है. इसी दौरान पुलिस को अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद मोहम्मद रकीबुल हसन नाम का व्यक्ति पुलिस को मिला. जांच के दौरान पता चला कि वो नकली आधार कार्ड पर दिल्ली में रह रहा है. उसके आधार कार्ड पर नाम और पता दोनों गलत पाया गया है.
पुलिस द्वार उससे जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी. उसने पुलिस को बताया कि वह कबूतरबाजी गिरोह का सदस्य था. वह लोगों से उन्हें दूसरे देशों में भेजने की बात कहकर पैसे ऐंठने का काम करता है. शुरुआती जांच में ये गिरोह बांग्लादेश और नेपाल के लोगों को यूरोपियन देश भेजने की बात कहता था.
पुलिस के मुताबिक उस बांग्लादेशी नागरिक के साथ-साथ दो भारतीय नागरिक भी गिरफ्तार हुए हैं. वे दोनों हरियाणा के कैथल के रहने वाले बताये जा रहे हैं.