जल्द ही एक ओर मंत्रीमंडल विस्तार
उपचुनावों में आनन फानन में किये गये मंत्रीमंडल विस्तार से कोई भी लाभ नहीं मिलने के बाद अब शिवराज जल्द ही एक ओर विस्तार कर सकते है। इस विस्तार में मालवा और महाकौशल को तबज्जो दी जायेगी।
यहां बता दें कि शिवराज सरकार के इस कार्यकाल में दूसरा विस्तार कोलारस और मुंगावली उपचुनावों की घोषणा के बाद किया गया था। इस विस्तार में जातियों को साधा गया था, ना कि लोकप्रियता को। जिसका चुनावों में कोई भी फायदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को नहीं मिला। अब खबर है कि होली के बाद इस सरकार का आखिरी विस्तार आम चुनावों में उतरने से सात माह पहले हो सकता है। इस विस्तार में इंदौर मालवा और महाकौशल को तबज्जो दी जायेगी। परंतु सात माह के लिए कोई विधायक मंत्री बनेगा यह देखने वाली बात होगी, क्योंकि इतने कम समय में वह विधानसभा में क्या रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करेगा। मंत्री के रूप में कामकाज को समझने में भी समय लगता है। फिर विभाग क्या मिलता है उससे क्या काम कराया जा सकता है और समय कुछ है नहीं, फिर मंत्री बनने से क्या फायदा हो सकता है यह भी सोचने वाली बात होगी।