आज ही इंग्लैंड बना था वर्ल्ड चैम्पियन, हैरान कर गया ICC का ये रूल

पिछले साल आज ही के दिन 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर मेजबान इंग्लैंड पहली बार विश्व विजेता बनने में कामयाब रहा था. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप-2019 का फाइनल मुकाबला बराबरी पर छूटा और इसके बाद 'सुपर ओवर' भी टाई हो गया था. बाद में जीत-हार का फैसला मैच के दौरान सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर हुआ. इस पैमाने पर इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड पर भारी पड़ी.

दरअसल, बाउंड्री नियम की वजह से इंग्लैंड जहां वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाने में कामयाब रहा, वहीं शानदार प्रदर्शन करने वाली न्यूजीलैंड की टीम खिताब से चूक गई थी. इसके बाद आईसीसी के रूल्स पर सवाल उठ खड़े हुए थे. आखिरकार तीन महीने बाद ही (अक्टूबर 2018) आईसीसी ने इस नियम को हटा लिया. यानी अब कोई भी टीम बाउंड्री की गिनती के आधार पर विजेता नहीं बन सकती है.

आईसीसी ने स्पष्ट किया कहा कि ग्रुप स्टेज में अगर सुपर ओवर टाई रहता है, तो इसके बाद मुकाबला टाई ही रहेगा. दूसरी तरफ सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में सुपर ओवर तब तक जारी रहेगा, जब तक एक टीम दूसरी टीम से ज्यादा रन नहीं बना लेती.

क्या हुआ था फाइनल मुकाबले में

14 जुलाई को ऐतिहासिक लॉर्डस मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए. इंग्लैंड को वर्ल्ड चैम्पियन बनने के लिए 242 रनों की जरूरत थी, लेकिन मेजबानी टीम भी 50 ओवरों में 241 रन ही बना सका और मैच टाई हो गया. इस टाई मैच का नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर कराया गया, जिसमें इंग्लैंड ने 15 रन बनाए और बाद में न्यूजीलैंड भी 15 रन ही बना पाया. इसलिए मैच यहां भी टाई हो गया. मैच में किस टीम की ओर से ज्यादा बाउंड्री लगी, इसके आधार पर मैच का नतीजा निकला. इंग्लैंड ने पूरे मैच में अपनी पारी के दौरान कुल 26 बाउंड्री लगाई थी, जबकि न्यूजीलैंड के खाते में 17 बाउंड्री ही थी. सुपर ओवर में लगाई गई बाउंड्री भी गिनी गई थी. इस आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया, लेकिन आईसीसी ने अब बाउंड्री काउंट नियम को रद्द कर दिया है.

मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट

इस मैच में सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा आखिरी ओवर में बेन स्टोक्स के बल्ले से लगकर ओवर थ्रो जाना. आखिरी ओवर में जब इंग्लैंड को 3 गेंदों में 9 रन की जरूरत थी, तो बेन स्टोक्स ने ट्रेंट बोल्ट की फुल टॉस गेंद को डीप मिडविकेट की तरफ खेलकर दो रन के लिए भागे, लेकिन मार्टिन गप्टिल का स्ट्राइकर एंड की तरफ फेंका गया थ्रो स्टोक्स के बैट से टकराकर ओवरथ्रो के लिए बाउंड्री के बाहर चला गया और इंग्लैंड को इस गेंद पर छह रन मिल गए, यहीं मैच का रुख पलट गया.

स्टोक्स के बल्ले से टकराकर गेंद बाउंड्री के बाहल चली गई थी

फाइनल में विवादास्पद चार देने वाले मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना ने बाद में स्वीकार किया है कि वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड को चार देना उनकी गलती थी और उन्हें एक रन देना चाहिए था. धर्मसेना ने श्रीलंका के अखबार संडे टाइम्स से कहा था, 'अब टीवी पर रीप्ले देखने के बाद मैं स्वीकार करता हूं कि फैसला करने में गलती हुई थी. लेकिन मैदान पर टीवी रीप्ले देखने की सहूलियत नहीं थी और मुझे अपने फैसले पर कभी मलाल नहीं होगा.'

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड को विजेता घोषित किए जाने के बाद आईसीसी के एक नियम की आलोचना शुरू हो गई थी. सोशल मीडिया पर सेलिब्रेटी के अलावा आम लोगों ने भी आईसीसी के नियम की आलोचना की. कई यूजर्स ने लिखा था कि आईसीसी को बाउंड्री के आधार पर विजेता घोषित करने के इस नियम को बदलना चाहिए.