होली मिलन समारोह व कवि सम्मेलन 3 मार्च को
ग्वालियर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था जन उत्थान न्यास के तत्वावधान में 3 मार्च को सायं 7 बजे द्वारिकाधीश मंदिर के सामने, कुम्हरपुरा, ठाठीपुर ग्वालियर में होली मिलन समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन की तैयारी हेतु आज न्यास के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डाॅ. सतीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में न्यास कार्यालय में बैठक हुई। इस मौके पर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा आये सुझावों पर विचार कर निर्णय लिये गये।
डाॅ. सिकरवार ने बताया कि इस रंगारंग कार्यक्रम मे हमारे मेहमानों मे मुख्य अतिथि महापौर विवेक नारायण शेजवलकर, अध्यक्षता सभापति राकेश माहौर एवं अतिथि में स्वामी श्रृद्धातिस्त बौद्ध भिक्षु मौजदू रहेंगे। इनके अलावा विशिष्ट अतिथि गणों मे पूर्व सभापति बृजेन्द्र सिंह जादौन (लालजी), विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू, पूर्व पार्षद श्रीमती विद्यादेवी कौरव शिरकत करेंगे। कार्यक्रम संयोजक पूर्व पार्षद विशाल सिंह गुर्जर, पूर्व पार्षद उदय सिंह सिकरवर, पूर्व पार्षद रामअवतार शाक्य, समाजसेवी लक्ष्मीनारायण लवानियां, समाजसेवी लायकराम बोहरे एवं समाजसेवी प्रभुदयाल जाटव ने बताया कि इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां जारी हैं और गठित आयोजन की विभिन्न समितियों के सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है।
कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील करने वालों मे न्यास के सचिव चन्द्रप्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अवध सिंह धाकरे, संयुक्त सचिव अवधेश कौरव, न्यासी आदित्य सिंह सिकरवार के अलावा पार्षद दिनेश कुमार दीक्षित, मेयर कांउसिल की प्रभारी सदस्य श्रीमती मीना शिवराम जाटव, पार्षद पुरूषोत्तम टमोटिया, पार्षद बृजेश गुप्ता, पार्षद भूपेन्द्र मोगनिया, पार्षद श्रीमती पोपसिंह जाटव, मेयर इन कांउसिल की प्रभारी सदस्य डाॅ. श्रीमती शोभा सिंह सिकरवार, पार्षद श्रीमती करूणा स्वंत्रत सक्सैना, पार्षद श्रीमती निधि अवधेश कौरव एवं पार्षद श्रीमती वंदना सतीश यादव शामिल है।
बैठक में राजेश्वर राव, सुसेन्द्र सिंह परिहार, राकेश राजौरिया, विजय बहादुर त्यागी, सुरेश प्रजापति, छाऊलाल साहू, डिम्पल भदौरिया, प्रेमसिंह तोमर, के.पी. सिंह भदौरिया, मुरारीलाल सविता, श्रीकृष्ण यादव, गजेन्द्र साहू, अशोक बांदिल, अशोक साहू, आशीष साहू, सुरेन्द्र साहू, शिशुपेन्द्र सिंह सिकरवार, दिनेश पाराशर, मोहन छिरोल्या, नरेन्द्र राजावत, के.के. शर्मा, बृजेश पाठक, मनोज शुक्ला, अभय कुमार सिंह, अंकित कटठ्ल, धर्मवीर जाटव, छोटू मण्डेलिया, गिरीश गुप्ता, रामकेश कौरव, राजेन्द्र सेन आदि मौजूद थे।