डबरावासियों को सुपर फास्ट सदर्न एक्सप्रेस की सौगात
ग्वालियर । सुपर फास्ट सदर्न एक्सप्रेस का नया स्टापेज डबरा होने से अब डबरावासियों को ग्वालियर या झांसी नहीं भागना पड़ेगा। केंद्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की पहल पर सदर्न एक्सप्रेस अब एक जून से डबरा में रुकना शुरू हो जायेगी । इसी के चलते श्री तोमर शुक्रवार एक जून की रात 10 बजकर 16 मिनट पर सुपर फास्ट सदर्न एक्सप्रेस को डबरा में हरी झंडी दिखाकर हजरत निजामुद्दीन (नई दिल्ली) केलिए रवाना करेंगे ।
उल्लेखनीय है कि अपने संसदीय क्षेत्र में रेल सेवा के विस्तार के लिए क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर सतत् प्रयत्नशील रहे हैं । उन्होंने हजरत निजामुद्दीन - सिकंदराबाद राजधानी एक्सप्रेस का स्टापेज ग्वालियर में दिलाया । निजामुद्दीन - सिंगरौली सुपरफास्ट ट्रेन का भी स्टापेज ग्वालियर में प्रस्तावित है । इंदौर - ग्वालियर इंटरसिटी का स्टापेज भी बहुत जल्द ग्वालियर जिले के सीमावर्ती नगर मोहना में शुरू होने की पक्की उम्मीद है ।सदर्न यानी हैदराबाद - हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) सुपरफास्ट एक्सप्रेस का डबरा हाल्ट क्षेत्र केलिए बहुत बड़ी राहत है । इसके चलते अब डबरावासियों को विजयवाड़ा , विशाखापत्तनम और हैदराबाद जाने के लिए ग्वालियर या झांसी की भागमभाग से राहत मिलेगी । दो राय नहीं कि क्षेत्र में रेल सेवा का विस्तार केंद्रीय मंत्री श्री तोमर की कुशल सूझबूझ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल के सदस्यों से बेहतर तालमेल का ही परिणाम है । और यही वह जादू है जो उनके क्षेत्र के चतुर्दिक विकास में सहायक बना है । ज्ञातव्य हो कि श्री तोमर ने 26 अप्रैल को रेलमंत्री पीयूष गोयल से गोयल से मुलाकात कर दक्षिण ऐक्सप्रेस का डबरा स्टाँपेज किये जाने का अनुरोध किया था.