अचानक मप्र आ सकते है अमित शाह, नेताओं का बीपी बढ़ा

मध्यप्रदेश में सत्ता से जुड़े संगठन के नेता इन दिनों किसान आंदोलन से इतर एक नई परेशानी में घूम रहे हैं। वो पता लगाना चाहते हैं कि अमित शाह की रणनीति क्या है। शाह का अगला मप्र दौरा क्या अचानक होगा और उसमें वो क्या सवाल-जवाब कर सकते हैं। मप्र में किसान आंदोलन की तैयारियों ने पहले से ही शिवराज सरकार के पसीने निकाल रखे हैं। अमित शाह की गोपनीय रणनीति के कारण कई नेताओं का बीपी बढ़ गया है। बता दें कि अमित शाह अपने अगले दौरे में चुनावी रणनीति बनाने के साथ-साथ पिछले दौरे में उनके द्वारा दिए गए कामों की समीक्षा भी करेंगे। संगठन में उच्च पदों पर बैठे नेताओं की सबसे बड़ी समस्या यह है कि पिछली बार अमित शाह जो टारगेट दे गए थे उन्हे पूरा कैसे किया जाए। पार्टी हाईकमान ने अभी शाह के दौरे की तारीखें नहीं बताई हैं। यह भी माना जा रहा है कि अमित शाह दौरे के दो से चार दिन पहले ही प्रदेश नेतृत्व इसकी जानकारी देंगे। यानी अमित शाह मप्र भाजपा के नेताओं को किसी भी तैयारी का मौका दिए बिना अचानक आएंगे और सारी असलियत जानने की कोशिश करेंगे। सूत्रों के मुताबिक पहले अमित शाह 6 जून को भोपाल आने वाले थे, लेकिन राहुल गांधी की मंदसौर में रैली और किसान आंदोलन की वजह से फिलहाल इसे टाला गया है और अब नई तारीख भी प्रदेश नेतृत्व को नहीं बताई गई है।