कैराना उपचुनाव: EVM हुए खराब, आधे घंटे बाद शुरू हुई वोटिंग
कैराना। कैराना लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। साथ ही साथ नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भी मतदान स्टार्ट हो गया है। तमाम मतदान केंद्रों पर सुरक्षा चाक-चौबंद है। वहीं, खबर है कि कई जगह वोटिंग मशीन खराब हो गई है।
कैराना और नूरपुर में उपचुनाव के लिए मतदान चालू है, लेकिन इसी बीच खबर है कि कई मतदान केंद्रों पर वोटिंग मशीन में कुछ परेशानी आ रही है। मदरसा इमदाद रशीदा के बूथ नंबर 34 में वोटिंग मशीन खराब होने की खबर है, बनात से भी ऐसी ही खबरें आ रही हैं। वहीं, चौसाना क्षेत्र के खोडसमा में वोटिंग शुरू होते ही वोटिंग मशीन खराब हो गई। इन सब के चलते कई जगाहों पर वोटिंग देर से शुरू हुई।
भाजपा के दिवंगत नेता और कैराना से सांसद हुकुम सिहं की खाली लोकसभा सीट पर आज उपचुनाव हो रहा है। इस सीट पर भाजपा ने हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को उम्मीदवार बनाया है। वहीं अजीत सिंह के राष्ट्रीय लोकदल की तरफ से उम्मीदवार तबस्सुम हसन हैं। तबस्सुम हसन को सपा, बसपा और कांग्रेस का समर्थन हासिल है।