अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील की बड़ी बहन की मौत, 1 महीने में दो बहनों की गई जान

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील को एक महीने के अंदर दूसरा बड़ा झटका लगा है. छोटा शकील की बड़ी बहन हमीदा की मौत हो गई है. हमीदा महाराष्ट्र के ठाणे में रहती थीं. पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी.

  • छोटा शकील को एक महीने के अंदर दूसरा बड़ा झटका
  • मई में 50 साल की फहमीदा की हुई थी मौत

इससे पहले मई महीने में छोटा शकील की एक और बहन फहमीदा की मौत हुई थी. फहमीदा का निधन मुंबई में हुआ था. फहमीदा की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई थी. फहमीदा की उर्म 50 साल थी.

बता दें कि छोटा शकील दाऊद इब्राहिम का दाहिना हाथ माना जाता है. माना जाता है कि वह अपने परिवार के साथ पाकिस्तान के कराची में रहता है. उसका भाई अनवर भी पाकिस्तान में रहता है.

छोटा शकील की बहन फहमीदा पहले दुबई में रहती थी. 2006 में वह मुंबई में शिफ्ट हो गई थी. अंडरवर्ल्ड के सूत्र बताते हैं कि फहमीदा छोटा शकील की सबसे प्रिय बहनों में थी. वह चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थी. 2011 में शकील के पिता बाबुमिया शेख का 83 साल की उम्र में जेजे अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था. परिवार दक्षिण मुंबई के टेंकर मोहल्ला इलाके में इस्माइल बिल्डिंग में रहता था.