दुधवा टाइगर रिजर्व में भीषण आग, 4 घंटे बाद आग पर पाया गया काबू
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पिछले दिन दुधवा टाइगर रिजर्व के मैलानी रेंज के जंगल में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. आग से यहां की वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है. बाद में दमकलकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. लगातार 4 घंटे के अथक प्रयास से टाइगर रिजर्व के जंगल में लगी आग को बुझाया गया.
- 4 घंटे की मशक्कत के बाद बुझाई गई आग
- दुधवा रिजर्व की वन संपदा को बड़ा नुकसान
दुधवा के जंगल में लगी आग से जंगल के किनारे लगी घास-फूस जलकर नष्ट हो गई. इस भीषण घटना को देखते हुए दुधवा पार्क प्रशासन ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा. 4 घंटे की कार्रवाई के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
बता दें, दुधवा टाइगर रिजर्व अभी हाल में एक बाघिन को लेकर सुर्खियों में आया था. यहां की किशनपुर सेंचुरी के जंगल में 5 शावकों संग एक बाघिन घूमती हुई नजर आई थी. एक साथ बाघिन और उसके बच्चों को चहलकदमी करता देख पर्यटकों और वनकर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई. पर्यटकों की जिप्सी जैसे ही किशनपुर के जंगल की ओर जाने लगी तभी रास्ते पर एक बाघिन अपने 5 शावकों के साथ बीच सड़क पर बैठे दिखाई दी.
जंगल में 5 शावकों के साथ दिखी बाघिन की तस्वीरें पर्यटक मोबाइल में कैद करने लगे. बीच सड़क पर पांच शावकों संग बैठी बाघिन करीब 20 मिनट तक गाड़ी के सामने बैठी रही और कुछ आहट होने पर बाघिन अपने शावकों को लेकर जंगल की ओर चली गई.