सात दिन पहले सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा ने भी किया था सुसाइड

बॉलीवुड फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में काम पहचान बनाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली है. सुशांत ने मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर अपनी जान ले ली. उनकी उम्र 34 साल थी. खबर है कि सुशांत पिछले 6 महीने से डिप्रेशन का शिकार थे.

इस खबर के आने के बाद से सभी को बड़ा झटका लगा है. सुशांत के परिवारवाले इस खबर को सुनने के बाद सदमे में हैं. हालांकि सुशांत के आत्महत्या करने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. गौर करने वाली बात ये है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से लगभग हफ्तेभर पहले उनकी एक्स मैनेजर दिशा ने भी आत्महत्या कर ली थी. इस खबर को सुनने के बाद सुशांत ने सोशल मीडिया पर दुख जताया था.

सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा ने अपनी बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी. सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा था, "ये बहुत दुखद खबर है. दिशा के परिवार और दोस्तों को मेरी सांत्वना. ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे." मालूम हो कि दिशा सुशांत सिंह राजपूत के अलावा भारती सिंह, रिया चक्रवर्ती और वरुण शर्मा जैसे कलाकारों की मैनेजर भी रह चुकी थीं.

सदमे में सुशांत सिंह राजपूत के पिता

सुशांत सिंह राजपूत पटना के रहने वाले थे. वो मुंबई के बांद्रा में अकेले रहते थे. सुशांत के नौकर ने पुलिस को उनके बारे में खबर दी. इस समय पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के पड़ोसियों से पूछताछ और मामले की जांच कर रही है. वहीं पटना में सुशांत के परिवार का हाल बुरा है. उनके पिता के के सिंह पटना में ही रहते हैं. उन्हें फोन पर सुशांत की मौत की खबर मिली और अभी वे बोल पाने की हालात में नहीं हैं. वे सदमे में हैं.

शुरूआती खबर की माने तो सुशांत सिंह राजपूत पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे. उनके साथ काम कर चुके टीवी एक्टर्स आमिर अली, गौरव चोपड़ा आदि ने आजतक से बातचीत में सुशांत की मौत पर दुख जताया है. दोस्तों के मुताबिक उन्हें अपने जिन्दादिल और खुशमिजाज अंदाज के लिए जाना जाता था.

टीवी सीरियल किस देश में निकला होगा चांद से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. लेकिन उन्हें पहचान सीरियल पवित्र रिश्ता में मानव देशमुख के किरदार से मिली. बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म काई पो छे से डेब्यू किया था. उन्होंने एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, छिछोरे, केदारनाथ, राबता और ड्राइव जैसी फिल्मों में काम किया था. उन्हें बढ़िया एक्टर्स की लिस्ट में गिना जाता था.