दिल्ली सरकार ने 3 और प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना इलाज के लिए मंजूरी दी
देश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. अब तक 59 हजार 662 लोग कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कोरोना की चपेट में आकर अब तक 1981 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात यह है कि 17847 कोरोना (Corona) मरीज ठीक भी हुए हैं. महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. इस बीच मिशन वंदे भारत के तहत विदेशों से भारतीयों को लाने का सिलसिला जारी है. स्वदेश पहुंचते ही इन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जा रहा है.
- देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 59 हजार के पार
- भारत में कोरोना ने अब तक 1981 लोगों की मौत
- देश में अब तक 17847 कोरोना मरीज हुए ठीक
- महाराष्ट्र-गुजरात में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
यूएई से लौटने वालों में दो नागरिक कोरोना पॉजिटिव
यूएई से लौटने वालों में दो नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें एक शख्स दुबई तो दूसरा अबू धाबी से भारत वापस लौटा है.
मेघालय में 18 दिनों के बाद नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि
देश में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है. वहीं अब मेघालय में 18 दिनों के बाद नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इससे पहले 21 अप्रैल को राज्य में आखिर बार कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई थी.
दिल्ली सरकार ने तीन और प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना इलाज के लिए मंजूरी दी
दिल्ली के अस्पतालों में आइसोलेशन बेड्स की किल्लत के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने तीन और प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना इलाज के लिए मंजूरी दी है. अब दिल्ली में कुल मिलाकर 10 सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना का इलाज हो सकता है. यह सब अस्पताल या तो दिल्ली सरकार के हैं या प्राइवेट हैं, जबकि केंद्र सरकार के अस्पताल अलग हैं.
ढाका से भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा एयर इंडिया का विमान
मिशन वंदे भारत के तहत एयर इंडिया का विमान ढाका से भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंच गया है. सभी यात्रियों को जांच के बाद भी 14 दिन के लिए क्वारनटीन किया जाएगा.
राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 3655
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 76 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 3655 पहुंच गई है. हालांकि, 103 कोरोना मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि अभी 1526 एक्टिव केस हैं.