क्या वाकई पद्मावत में लगाए गए 300 कट्स? सेंसर बोर्ड अध्यक्ष ने बताई सच्चाई

ई दिल्ली.फिल्म ‘पद्मावत’ में 300 कट लगाए जाने की खबरों को सेंसर बोर्ड ने खारिज कर दिया है। बोर्ड के चयरमैन प्रसून जोशी ने मंगलवार को कहा कि सिर्फ फिल्म का नाम 'पद्मावती' से बदलकर 'पद्मावत' किया गया है। फिल्म अपने मौलिक रूप में ही रिलीज होगी। बता दें कि नाम व घूमर डांस में बदलाव सहित पांच बदलावों के साथ इस फिल्म को रिलीज करने की तारीख 25 जनवरी तय हो गई है। क्या थी खबर...

- एक अंग्रेजी वेबसाइट ने खबर पब्लिश की थी कि सेंसर बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी ने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को अपनी फिल्म 'पद्मावत' में 300 कट्स लगाने को कहा है।
- यह भी कहा गया था कि जोशी ने भंसाली को आदेश दिया था कि वे फिल्म से दिल्ली, चित्तौड़ और मेवाड़ जैसी जगहों के नाम हटा दें।

- रिपोर्ट्स में आ रहा था कि भंसाली परेल स्थित राज कमल स्टूडियो में फिल्म की री-एडिटिंग करा रहे हैं।

आगे की स्लाइड्स में जानिए 'पद्मावत' में कौन से पांच बदलाव हुए...