श में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 468, 9 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस से एक और शख्स की मौत हो गई है. पश्चिम बंगाल में 55 साल के एक शख्स की मौत हुई है. इस जानलेवा बीमारी से देश में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 468 हो गई है. अकेले 24 घंटे में 50 से अधिक नए मरीज आए हैं और 4 मौतें हुई हैं. दिल्ली, राजस्थान, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च तक लॉकडाउन है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को भी 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है.

 

  • कोरोना से अब तक 9 लोगों की मौत
  • कुल 23 राज्यों में कोरोना ने पसारे पैर
  • महाराष्ट्र में कोरोना के 89 पॉजिटिव केस
  • केरल में मरीजों की संख्या हुई 91

केरल में 31 मार्च तक लॉकडाउन

केरल में 31 मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. राज्य की सीमा को सील किया जाएगा. राज्य में कोरोना वायरस के 28 नए केस सामने आए हैं. राज्य में अब कोरोना वायरस के 91 मरीज हैं.
 
देहरादून में कोरोना का पॉजिटिव केस
 
देहरादून में एक विदेशी में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. विदेशी व्यक्ति की कोरोना पुष्टि देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में हुई है.
 
नीतीश कुमार ने सहायता पैकेज की घोषणा की
 
बिहार में लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सहायता पैकेज की घोषणा की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कोरोना वायरस को लेकर समीक्षा बैठक की. सभी राशन धारी परिवारों को 1 महीने का राशन मुफ्त में दिया जाएगा. सभी प्रकार के पेंशनधारियों को अगले 3 महीने की पेंशन अग्रिम तौर पर तत्काल दी जाएगी. सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य र्मियों को 1 महीने के मूल वेतन के समतुल्य प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
 
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
 
गाजियाबाद में लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों के खिलाफ प्रशासन और पुलिस सख्त है. धारा 144 के उल्लंघन करने के कारण तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रशासन और पुलिस ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है. पुलिस ने अब तक 55 से ज्यादा FIR दर्ज की है.